BREAKING : बिहार के इस जिले में भीषण अग्निकांड, कई घर जलकर खाक, मची अफरा-तफरी

NEWS DESK : बिहार के भागलपुर जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है। भीषण आग लगने की वजह से तकरीबन 15 से 20 घर जलकर खाक हो गये हैं। इस अग्निकांड के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि उनपर काबू कर पाना काफी मुश्किल हो रहा था।
घटना के पीछ ये बड़ी वजह
ये पूरी घटना भागलपुर के सबौर ब्लॉक परिसर के पीछे हुई है, जहां बाढ़ पीड़ित घर बनाकर अपना गुजर-बसर कर रहे थे, तभी खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई। देखते ही देखते 15 से 20 घर जलकर खाक हो गये हैं। जबतक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, तबतक कई सामान जलकर खाक हो गये। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई और फिर पछुआ हवा के कारण आग 15 घरों में फैल गई।
ये भी पढ़ें : 75 साल का बुजुर्ग बना युवाओं का प्रेरणास्रोत, हर महीने कमाते हैं 50 से 60 हजार रुपये

फिलहाल काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। वहीं, मौका-ए-वारदात पर अंचलाधिकारी और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गयी है।