Lalu Yadav Health Update : लालू प्रसाद को अस्पताल से मिली छुट्टी, जानिए कब लौटेंगे बिहार

Lalu Yadav Health Update : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav Health Update) को किडनी ट्रां’सप्लां’ट के बाद अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डॉक्टरों के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में काफी तेजी से सुधार हो रहा है। अब तो वे डॉक्टरों की निगरानी में चहलकदमी भी कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें काफी सा’वधानि’यां बरतने की हिदायत दी है। साथ ही संपर्क में रहने को कहा है।
जानिए कब पटना लौटेंगे लालू प्रसाद
बताया जा रहा है कि सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल (Mount Elizabeth hospital in Singapore) से छुट्टी मिलने के बाद भी लालू प्रसाद (Lalu Yadav Health Update) अभी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के घर पर ही रहेंगे। उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने में अभी महीने भर से ऊपर का वक्त लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक फरवरी 2023 के पहले हफ्ते में लालू प्रसाद बिहार आ सकते हैं। हालांकि इस बीच वे जनता के बीच नहीं जा सकेंगे। ऐसे में तय है कि लालू प्रसाद अपना नया साल सिंगापुर में ही मनाएंगे।
ये भी पढ़ें :

ये भी पढ़ें : आधी रात को पटना की सड़कों पर निकले Tejashwi Yadav, लोगों को आयी लालू प्रसाद की याद
तेजस्वी – राजश्री जाएंगे सिंगापुर!
कहा जा रहा है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पत्नी राजश्री यादव (Rajsri Yadav) जल्द ही सिंगापुर जा सकते हैं। वे दोनों इसी हफ्ते सिंगापुर जा सकते हैं। लालू प्रसाद (Lalu Prasad) का पूरा परिवार नये साल के मौके पर एकसाथ सिंगापुर में ही होगा लिहाजा मकर संक्रांति के मौके पर पटना में उनकी कमी खलेगी।