क्राइम

बिहार के इस शहर में हि’रासत में ली गई चीनी महिला जा’सूस, म’चा ह’ड़कं’प, जानिए क्या था मकसद

PATNA : इस वक्त एक बड़ी ख़बर बिहार से आ रही है, जहां एक चीनी महिला जा’सूस को हि’रासत (Chinese Lady spy arrest in Bodhgaya) में लिया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस चीनी जा’सूस को लेकर सु’रक्षा ए’जेंसियों द्वारा अ’लर्ट भी जारी किया गया था, जिसे सुरक्षा ए’जेंसियों ने हि’रासत में ले लिया है। संदिग्ध चीनी महिला का नाम Song Xiaolan बताया जा रहा है।

ची’नी महिला जा’सूस हि’रासत में

दरअसल, बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इस वक्त बोधगया प्रवास पर हैं, जहां उनका निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी बीच एक ची’नी महिला जा’सूस Chinese Lady spy arrest in Bodhgaya को लेकर अ’लर्ट जारी किया गया था, जिसे हि’रासत में लिया गया है। फिलहाल उसे बोधगया थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : शादीशुदा महिला का पहले से था अ’फेयर, फिर मिलने पहुंच गया प्रेमी, परिजनों ने उठाया बड़ा कदम, हो रही तारीफ

विदित है कि ची’न के नि’शाने पर बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रहे हैं। ऐसे में ची’नी महिला जा’सूस Chinese Lady spy arrest in Bodhgaya को लेकर गुरुवार को अ’लर्ट जारी किया गया था। गया पुलिस सोशल मीडिया के जरिए ची’नी जा’सूस महिला की तला’श भी कर रही थी। इस संबंध में पहले से ही खु’फिया इ’नपुट था कि वह बोधगया में ही है, जिसके बाद सु’रक्षा ए’जेंसियां चौ’कन्नी हो गयी थी और अब उसे हि’रासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

महिला भिक्षु के रूप में कर रही थी जा’सूसी

पुलिस ने इसका स्कैच के साथ-साथ वीजा नंबर का डिटेल भी जारी किया था। बताया जा रहा है कि चीनी महिला पिछले 2 साल से देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रही थी। हालांकि अभी उसका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। महिला भिक्षु के रूप में थी। इस वजह से वो आसानी से सबके बीच छि’प जाती थी। चीनी महिला को कालचक्र गाउंड से हि’रास’त में लिया गया है। फिलहाल केंद्रीय सु’रक्षा ए’जेंसी और बिहार पुलिस उसके बारे में और डि’टेल खं’गाल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button