बिहार

शादीशुदा महिला का पहले से था अ’फेयर, फिर मिलने पहुंच गया प्रेमी, परिजनों ने उठाया बड़ा कदम, हो रही तारीफ

CHAPRA : बिहार के छपरा जिले में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे लवर की जमकर पि’टाई की गई है। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि बाद में दोनों की रजामंदी से ब्याह भी करा दिया गया। बताया जाता है कि दोनों का अ’फेयर शादी से पहले से ही था।

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी

ये पूरा मा’मला छपरा के परसा के मारर टोले चकसहबाज गांव का है, जहां अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने जमकर पि’टाई की। बताया जाता है कि अमरेश कुमार सिंह की पत्नी पिंका उर्फ पुनीता देवी (26 साल) से मिलने भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना निवासी कृष्णा राम का बेटा धर्मेन्द्र कुमार राम (24 साल) पहुंचा था। घरवालों ने दोनों को एक कमरे में प’कड़ लिया और फिर प्रेमी धर्मेन्द्र की ज’मकर पि’टाई कर दी।

ये भी पढ़ें : बिहार में हि’रासत में ली गई चीनी महिला जा’सूस, म’चा ह’ड़कं’प, जानिए क्या था प्लान

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी

बताया जाता है कि शादी से पहले भी पिंकी अपने प्रेमी के साथ भा’गी थी लेकिन पुलिस ने प’कड़ लिया था और फिर आपसी र’जामंदी के बाद मा’मले को नि’पटा दिया गया था लेकिन जब लड़की की शादी के बाद उसका प्रेमी उससे मिलने पहुंचा तो परिजनों ने प’कड़ लिया और जमकर पि’टाई कर दी। फिर स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई। हालांकि खरमास महीने में दोनों की शादी होना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 साल पहले भी हुई थी फरा’र

गौरतलब है कि पिंकी की शादी परसा के मारर टोले चकसहबाज निवासी अमरेश कुमार से तीन साल पहले हुई थी। 2 साल पहले भी वह घर से फरा’र हुई थी, जिसके बाद काफी खो’जबीन के बाद महिला मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी धर्मेंद्र को प’कड़ा था। स्थानीय थाने में पं’चायत के बाद लड़की को ससुराल भेज दिया गया था।

ससुर बोले – प्रेमी के साथ रहेगी खुश

बताया जाता है कि महिला का पति नौकरी के सिलसिले में बाहर रहता है। महिला अपने बूढ़े सास-ससुर के साथ गांव में रहती हैं। इस बीच महिला ने ही‎ फोन कर अपने प्रेमी को अपने घर बुलाया‎ था और युवक घर में प’कड़ा गया। घरवालों ने बं’द क’मरे में दोनों को प’कड़ लिया था। इसके बाद प्रेमी की पि’टाई करते हुए बं’धक बना लिया गया।

बाद में ससुराल वालों ने कहा कि बहू की खुशी उसकी प्रेमी के साथ ही है। वो उसी के साथ रहना चाहती है लिहाजा प्रेमी के साथ शादी करवा दी। पिंकी के मायके वालों को भी बारे में जानकारी दी गई। पिंकी और धर्मेंद्र ने शादी के लिए हा’मी भरी, जिसके बाद गांव के लोगों की मौजूदगी में ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग भर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button