बिहार
BREAKING : सोन नदी में प’लटी नाव, कई लोग बताए जा रहे ला’पता, म’ची अ’फरा-त’फरी

DANAPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि मनेर के पास सोन नदी में नाव डू’ब (boat drowned in sone river) गई है। इस खबर के सामने आने के बाद इलाके में हा’हाका’र म’च गया है। चारों- तरफ अ’फरा-त’फरी का माहौल है।
7 लोग ला’पता
बताया जा रहा है कि मनेर के महावीर टोला के पास सोन नदी में नाव प’लटी (boat drowned in sone river) है। इस नाव पर 15 लोग सवार थे, जिसमें से 7 लोग ला;पता बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस घ’टना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय मनेर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं, ला’पता 7 लोगों की तला’श जारी है।
इस खबर के आसपास के गांव में मिलने के बाद मौके पर भी’ड़ इकट्ठा हो गई है। गो’ताखो’रों द्वारा तला’शी अभियान जारी है।