Rishabh Pant Accident Video : पंत की कार ए’क्सीडें’ट का वीडियो आया सामने, देखें हा’दसे का भ’यानक मं’जर

Rishabh Pant Accident Video : नई दिल्ली से देहरादून जा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का भी’षण ए’क्सीडें’ट (Rishabh Pant Accident Video) हुआ है। इस हा’दसे में ऋषभ पंत बु’री तरह से ज’ख्मी हो गये हैं। उनके पैर और सिर में गं’भीर चो’ट आयी है। इस बीच हा’दसे का वीडियो (Rishabh Pant Accident Video) भी सामने आ गया है। इस वीडियो में उनकी कार ज’लती हुई दिख रही है।
पंत की कार ए’क्सीडें’ट का वीडियो आया सामने
हा’दसे के बाद ऋषभ पंत की कार ज’लती रही (Rishabh Pant Accident Video) तो वहीं दूसरी लेन से गाड़ियां गुजरती रहीं। इसी दौरान किसी ने हा’दसे का वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वा’यरल कर दिया है। वहीं, ऋषभ की पीठ बु’री तरह से ज’ल गई है। पैर और सिर में चो’ट आई है। देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत का इ’लाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत की कार का ए’क्सीडें’ट, डिवाइडर से ट’करायी कार, बताया कैसे हुआ हा’दसा
ऋषभ पंत की कार हा’दसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि कार बहुत तेज गति से डि’वाइडर को कैसे तो’ड़ते हुए आगे जाकर प’लट गई। कार की स्पीड इतनी तेज दिखाई दे रही है कि प’लक झपकते ही ओ’झल हो गई।