DGP RS Bhatti : डीजीपी बनते ही ए’क्शन में आए आरएस भट्टी, जारी कर दिया ये आदेश-पत्र

PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि सूबे के डीजीपी बनते ही आरएस भट्टी (DGP RS Bhatti) पूरी तरह से ए’क्शन में आ गये हैं। उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को स’ख्ती दिखाई है और एक आदेश-पत्र जारी कर दिया है।
डीजीपी ने जारी किया आदेश-पत्र
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी (DGP RS Bhatti) सूबे में का’नून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ए’क्शन मोड में दिख रहे हैं। डीजीपी आरएस भट्टी (DGP RS Bhatti) ने आदेश-पत्र जारी किया है। डीआईजी-STF और एसपी-ATS (सेंट्रल जोन) को आदेश-पत्र जारी किया गया है। इस आदेश-पत्र में प्रदेश के वा’मपं’थी उ’ग्रवा’दी संगठनों और अंतर्राज्यीय सं’गठित आ’पराधि’क गि’रोह की ग’तिविधियों पर प्रभावकारी नि’यंत्रण को लेकर आदेश-पत्र जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें : एक्शन में बिहार के नये DGP, अधिकारियों को दिया स’ख्त निर्देश, कहा : अ’पराधि’यों को दौड़ाओ…नहीं तो..

स्टेट और इंटर स्टेट अ’पराधि’यों के खि’लाफ प्र’भावकारी का’र्रवाई को लेकर विशेष अ’भियान का नेतृत्व करने को लेकर डीजीपी (DGP RS Bhatti) की तरफ से ये आदेश-पत्र जारी किया गया है। ADG ऑपरेशन सुशील मान सिंह के अनुरोध पर डीजीपी ने ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।