Bihar Weather : बिहार में ठंड होगी और प्रचं’ड, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया कोल्ड-डे का अ’लर्ट

Bihar Weather : बिहार में ठंड और प्रचं’ड होगी। प्रदेश में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने एकबार फिर कोल्ड-डे का अ’लर्ट (Cold day alert in Bihar) जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में सूबे के कई जिलों में भी’षण ठंड पड़ेगी लिहाजा लोगों को अधिक सा’वधानी बरतने की जरूरत है। खासकर उत्तर बिहार में ठंड काफी प्रचं’ड होगी।
इन जिलों के लिए कोल्ड-डे का अ’लर्ट
मौसम विभाग (Bihar Weather) के मुताबिक उत्तर बिहार में अगले दो दिनों के लिए कोल्ड-डे का अ’लर्ट (Cold day alert in Bihar) जारी कर दिया गया है। पूर्वी और पश्चिम चंपारण के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा के लिए मौसम विभाग ने कोल्ड-डे को लेकर अ’लर्ट (Cold day alert in Bihar) जारी किया है।
ये भी पढ़ें : बिहार के लिए अगले 72 घंटे पड़ेंगे भा’री, इस दिन से पड़ेगी और अधिक ठंड, शीतलहर का अ’लर्ट

बिहार का ये शहर रहा सबसे ठंडा
विदित है कि बिहार में कड़ाके की ठंड (Bihar Weather) पड़ रही है। पछुआ और उत्तरी पछुआ हवाओं की वजह से कनकनी बढ़ गई है। बस, ट्रेन और हवाई सेवाएं पूरी तरह से प्र’भावित हैं। लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है। पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्र’कोप है। कई जिलों में तो पिछले तीन दिनों से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं लिहाजा कनकनी में इजाफा हुआ है।
बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक सर्द सुबह फारबिसगंज में रिकॉर्ड किया गया। यहां 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान पटना में 13.8 डिग्री दर्ज किया गया। पटना में इस सीजन का सर्वाधिक ठंडा दिन रहा। फारबिसगंज में सबसे अधिक कोहरा भी छाया रहा।