Caste Census : बिहार में इस दिन से शुरू होगी जा’तीय जनगणना, ने’त्रहीन शिक्षकों की भी लगायी गई ड्यूटी

PATNA : बिहार में जा’तीय जनगणना (Caste Census) के फर्स्ट फेज का काम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए तारीख भी निर्धारित कर दी गई है। सूबे में जा’तीय जनगणना (Caste Census In Bihar) का पहला चरण 7 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। इस संबंध में समीक्षा बैठक भी होने जा रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस काम के लिए सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है।
ने’त्रही’न टीचर्स की लगायी गई ड्यूटी
वहीं, जा’तीय जनगणना (Caste Census) के दौरान चौं’काने वाली बात ये है कि सरकार ने कुछ ऐसे भी टीचर्स की भी ड्यूटी लगा दी है, जो ने’त्रहीन हैं। ऐसे टीचर्स के सामने कई तरह की प’रेशानि’यां खड़ी हो गई हैं। उनका कहना है कि वे यह काम कैसे करेंगे। इसके बड़े उदाहरण हैं – पटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के चीर डॉ. विनय कुमार। इसके साथ ही नालंदा SS गर्ल्स हायर स्कूल के टीचर संतोष कुमार दास। आपको बता दें कि 7 से 21 जनवरी के बीच पहले चरण की जा’तीय जनगणना (Caste Census) होगी।
ये भी पढ़ें : DGP RS Bhatti : डीजीपी बनते ही ए’क्शन में आए आरएस भट्टी, जारी कर दिया ये आदेश-पत्र

बताया जा रहा है कि प्रदेश के 40 से 50 ऐसे ने’त्रही’न शिक्षकों को जा’तीय जनगणना (Caste Census) के काम में लगाया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस बीच बिहार बोर्ड द्वारा इंटर प्रायोगित परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक चलेगी। इसमें भी प्रदेश भर के शिक्षक को लगाया गया है। गौरतलब है कि पटना जिले में लगभग 80 लाख आबादी की जा’तीय जनगणना होनी है। यह काम 14 हजार 817 कर्मचारी करेंगे। इसमें 2121 ऐसे कर्मी होंगे, जो जा’तीय गणना कार्य की निगरानी करेंगे।