खेल

Ind Vs SL T20: दूसरे टी-20 से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, संजू सैमसन की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

Ind Vs SL 2nd T20 : भारत और श्रीलंका (Ind Vs SL T20) के बीच पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। आखिरी दो टी-20 मैच (Ind Vs SL T20) के लिए अब विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को आराम दिया गया है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

जितेश शर्मा टीम इंडिया में शामिल

दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये पहले टी-20 मैच (Ind Vs SL T20) के दौरान फील्डिंग करते वक्त संजू सैमसन (Sanju Samson) चो’टिल हो गये थे। उनके घुटने में चो’ट लगी थी लिहाजा वे टीम इंडिया के साथ पुणे नहीं जा सके। अब टीम इंडिया में ये बड़ा बदलाव दूसरे टी-20 मैच से ठीक 24 घंटे पहले किया गया है और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम में शामिल किया गया है। दूसरा टी-20 मैच में 5 जनवरी गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : Ishan Kishan : डबल सेंचुरी मारने के बाद भी इशान किशन के पिता ने नहीं की बात, बेटे को दी ये दो टू’क नसीहत

क्रिकेटर जितेश शर्मा

कमाल की बल्लेबाजी करते हैं जितेश शर्मा

आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह टीम इंडिया में शामिल किए गये जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) विदर्भ की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। साथ ही वे आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम में भी शामिल हैं और कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। फिलहाल उन्हें टीम इंडिया के लिए बुलावा आया है। बतौर फिनिशर पिछले कुछ दिनों में उन्होंने काफी इंप्रूव भी किया है।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button