Nitish On Samadhan Yatra : नीतीश को शिवानंद तिवारी की सलाह, कहा : मुख्यमंत्री स्थगित करें ‘समाधान यात्रा’

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपारण से ‘स’माधान यात्रा’ की शुरुआत (Nitish On Samadhan Yatra) करने जा रहे हैं। गुरुवार से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चंपारण पहुंच चुके हैं। हालांकि उनकी इस यात्रा की शुरुआत से पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने सीएम नीतीश कुमार को यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है।
नीतीश को शिवानंद तिवारी की सलाह
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (Nitish On Samadhan Yatra) पर कहा है कि बिहार में काफी अधिक ठंड है। स्कूल वगैरह भी बंद हैं। अस्पतालों में ठंड से होने वाली बी’मारियों से पी’ड़ित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे मौसम में मुख्यमंत्री ने अपनी ‘स’माधान यात्रा’ (Nitish On Samadhan Yatra) चंपारण से शुरू कर दी है, जहां राजधानी पटना से भी अधिक ठंड रहती है इसलिए उन्हें अपनी प्रस्तावित यात्रा स्थ’गित कर देनी चाहिए।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि ‘समाधान यात्रा’ (Nitish On Samadhan Yatra) तो कहने के लिए मुख्यमंत्री की है लेकिन इससे जुड़े सैकड़ों लोग साथ रहते हैं। उसमें से भी कई लोगों की त’बीयत ठंड में अधिक बि’गड़ जाती है, ऐसे लोगों का ठंड में निकलना बहुत जो’खिम है लिहाजा वरिष्ठ सहयोगी होने के नाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निजी रूप से इस यात्रा को स्थगित करने की गुजारिश करता हूं।
मांझी की भी दो टू’क सलाह
वहीं, इस यात्रा को लेकर जीतन राम मांझी ने भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मुख्यमंत्री को गु’प्त रूप से जनता की स’मस्याओं का पता लगाना चाहिए, तभी उन्हें सही मायनों में हकीकत दिखेगी। जिस तरह से पूर्व में राजा वेष बदलकर जनता के बीच जाते थे और उनकी स’मस्याओं का नि’वारण करते थे, उसी तरह सीएम नीतीश को भी करना चाहिए।