राष्ट्रीय

Attack on Bihari Students : पंजाब में बिहार के छात्रों पर जा’नलेवा ह’मला, हेल्पलाइन नंबर जारी

Attack on Bihari Students : पंजाब में बिहार के छात्रों पर जा’नले’वा ह’मला (Attack on Bihari Students) किया गया है। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब इंजीनियरिंग कॉलेज में बिहार के रहने वाले छात्रों पर ह’मला (Attack on Bihari Students) किया गया है, जिसमें कई छात्र बु’री तरह से ज’ख्मी हो गये हैं। इस पूरे मा’मले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।

पंजाब में बिहारी छात्रों पर ह’मला

इस पूरे मा’मले पर बिहार के छात्रों का दावा है कि वे बाबा बंदा बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में अपने फ्रेंड्स का बर्थ-डे मना रहे थे, तभी उन पर स्थानीय छात्रों के एक गु’ट और कुछ सुरक्षा गार्डों ने ह’मला कर दिया। इस ह’मले (Attack on Bihari Students) में कई छात्र और गार्ड भी ज’ख्मी हो गये हैं, जिन्हें इ’लाज के लिए सिविल अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है। इस मा’मले में पुलिस ने अ’ज्ञात लोगों के खि’लाफ मा’मला भी द’र्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Corona virus : पुरुषों की मर्दा’नगी पर चो’ट कर रहा है कोरोना वायरस, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खु’लासा

पंजाब में बिहारी छात्रों पर ह’मला

इस पूरे मा’मले पर अस्पताल में भर्ती कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि कुछ छात्रों ने न’शे की हालत में उनपर ह’मला किया है। वहीं, प्र’दर्शनकारी छात्रों ने सु’रक्षा गार्ड पर न’शे में होने का आ’रोप लगाया है। वहीं, SSP और उपायुक्त ने दावा किया है कि फिलहाल स्थिति नि’यंत्रण में है।

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

वहीं, बिहार पुलिस मुख्यालय ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जो इस प्रकार है – 0612-2294319 । इस नंबर पर पी’ड़ित छात्र या परिजन संपर्क कर सकते हैं। वहीं, आपको बता दें कि पंजाब पुलिस के संपर्क में बिहार पुलिस लगातार बनी हुई है। बि’गड़े हालात पर राज्य पुलिस की नजर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button