Bihar Municipal Election: नगर निकायों में शपथ ग्रहण की तारीख का एलान, इस दिन कुर्सी संभालेंगे मेयर और पार्षद

Bihar Municipal Election : बिहार में नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election) ख़त्म होने के बाद अब शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार हो रहा है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के नगर निकायों में मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण की तारीख का एलान कर दिया है।
इस दिन कुर्सी संभालेंगे मेयर और पार्षद
राज्य निर्वाचन आयोग ने 13 जनवरी को (Bihar Municipal Election) नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पाररिषदों में नवनिर्वाचित सदस्य को शपथ दिलाने के संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। आयोग के मुताबिक नगर निगम के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण जिलाधिकारी के माध्यम से होगा। वहीं, नगर परिषद में अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी और नगर पंचायत में वरीय उपसमाहर्ता स्तर के पदाधिकारी शपथ दिलाएंगे।
ये भी पढ़ें : Bihar Weather : हो जाएं सा’वधान! बिहार में अभी और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 19 जिलों के लिए अ’लर्ट जारी

इस जिले में नहीं हुआ चुनाव
विदित है कि पहले आयोग ने 13 जिलों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया था। गुरुवार को निर्वाचन आयोग ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के निकायों में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 13 जनवरी को होगा। गौरतलब है कि सूबे के 38 जिलों में मात्र एक जिला शिवहर में निकाय चुनाव नहीं हुआ है।