Bihar Weather : हो जाएं सा’वधान! बिहार में अभी और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 19 जिलों के लिए अ’लर्ट जारी

Bihar Weather : बिहार में अभी कड़कड़ाती ठंड से निजात नहीं मिलने वाला है। सूबे में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने अ’लर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक (Bihar Weather) ठंड को लेकर लोगों को अभी और सा’वधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि पारा तेजी से गिरने की आशं’का जतायी जा रही है।
इन 19 जिलों के लिए अ’लर्ट
मौसम विभाग ने कनकनी को लेकर बिहार के 19 जिलों के लिए अ’लर्ट जारी (Bihar Weather) कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार में दो दिनों के लिए कोल्ड-डे का अ’लर्ट (Cold day alert for Bihar) जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को पूर्वी और पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में कोल्ड-डे रहेगा लिहाजा इन जिलेवासियों के लिए सा’वधानी बरतने की हिदायत दी गई है।

अभी और गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की माने तो बिहार में (Bihar Weather) 7 जनवरी से प्रदेश में पारा और गिरने की संभावना है। ऐसे में समूचा राज्य शीतलहर की च’पेट में होगा। अभी प्रदेश को कोहरे से नि’जात मिलने की संभावना नहीं है। घने कोहरे की वजह से रेल, हवाई सेवाएं भी बु’री तरह प्र’भावित हैं। उत्तर बिहार में अभी घना कोहरा छाए रहने का अ’लर्ट जारी किया गया है। गया 6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बिहार में सबसे ठंडी जगह रहा।