Ex MP In Judicical Custody: न्यायिक हि’रासत में भेजे गये नीतीश के मंत्री के भाई, जानिए क्या है पूरा मामला

Ex MP In Judicical Custody : सियासी गलियारे से एक और बड़ी खबर आ रही है कि पूर्व आरजेडी सांसद और बिहार के पूर्व मंत्री सरफराज आलम (Ex MP In Judicical Custody) पर बड़ी का’र्रवाई हुई है। 26 साल पुराने कि’डनैपिं’ग के मा’मले में कोर्ट ने सरफराज आलम को न्यायिक हि’रासत में भेजने (Ex MP In Judicical Custody) का आदेश दे दिया है।
न्यायिक हि’रासत में सरफराज आलम
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह स्पेशल MP-MLA कोर्ट के जज ने सुनवाई करते हुए पूर्व मंत्री को तुरंत ज’मानत देने से इ’नकार कर दिया और इस मा’मले में अगली सुनवाई की तारीख 9 जनवरी को निर्धारित कर दिया। पूर्व सांसद सरफराज आलम (Ex MP In Judicical Custody) 26 साल पुराने कि’डनैपिं’ग के एक मा’मले में कोर्ट में पेश हुए थे।
ये भी पढ़ें : फिल्मी अंदाज में ‘हम’ प्रवक्ता दानिश रिजवान गि’रफ्तार, सियासी गलियारे में म’चा ह’ड़कं’प

विदित है कि सरफराज आलम (Ex MP In Judicical Custody) नीतीश सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम के बड़े भाई है लेकिन दोनों के बीच सियासी ल’ड़ाई चल रही है। सरफराज आलम के खि’लाफ साल 1996 में कि’डनैपिं’ग का मा’मला द’र्ज हुआ था। भरगामा प्रखंड के सिरसिया कला के रहने वाले शंकर कुमार झा उर्फ सकल झा ने सरफराज आलम सहित 4-5 अ’ज्ञात के खि’लाफ मा’मला द’र्ज कराया था।
ये है पूरा मा’मला
सकल झा का कहना था कि 15 मई 1996 को वे पथ प्रमंडल अररिया के इंजीनियर नवीन कुमार सिंह के अररिया ADB चौक स्थित आवास पर सोए हुए थे क्योंकि नवीन कुमार सिंह पूर्णिया गये थे। उनकी पत्नी और बच्चे अकेले थे इसलिए वे उनके घर में सोए हुए थे। इसी दौरान सरफराज आलम कुछ लोगों के साथ आ ध’मके और मा’रपी’ट करते हुए बाइक पर बैठाकर अ’पहर’ण कर लिया। इसके बाद बाइक पर ही बैठाकर चरघरिया नदी के पास ले गये और प्र’ताड़ि’त किया गया। बाद में बाइक पर बैठाकर टाउन हॉल के पास छोड़ दिया गया था।