Teachers in Bihar : बिहार में इन शिक्षकों की नौकरी पर ख’तरा, नौकरी से निकालेगी नीतीश सरकार, आदेश जारी

Teachers in Bihar : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार में अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाएगी। इस संबंध में नीतीश सरकार (Nitish Government) ने बड़ा फैसला ले लिया है और आदेश भी जारी कर दिया गया है।
इन शिक्षकों की नौकरी पर ख’तरा
ऐसे टीचर्स (Teachers in Bihar), जिन्होंने 19 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, उन्हें जॉब से हाथ धोना पड़ेगा और हटाया जाएगा। इसके दायरे में अप्रशिक्षित या अनुकंपा के आधार पर नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षक होंगे। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है।
इसमें कहा गया है कि इस कैटेगरी में ऐसी टीचर्स (Teachers in Bihar) ही सेवा में बहाल रहेंगे, जिन्होंने 31 मार्च 2019 के बाद और 19 अक्टूबर 2022 तक ट्रेनिंग हासिल की है। हालांकि ऐसे सभी टीचर्स को उनकी प्रशिक्षण पूर्णता की तारीख से नवनियुक्त माना जाएगा और उनकी सेवा की गणना की जाएगी। इनके प्रशिक्षण से पूर्व की सेवा की गणना किसी भी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : न्यायिक हि’रासत में भेजे गये नीतीश के मंत्री के भाई, जानिए क्या है पूरा मामला

इस आदेश के मुताबिक ऐसे टीचर्स सेवा में बने रहेंगे, जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग या SCERT से संबद्ध होकर ट्रेनिंग पूर्ण कर पास हुए हैं लेकिन इंटर में 50 फीसदी अंक हासिल नहीं कर पाने के कारण उनका परीक्षा परिणाम रोका गया है लेकिन इसी वर्गं में प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने वाले या फे’ल रहने वाले टीचर्स की सेवा समाप्त होगी।
ये टीचर्स बने रहेंगे सेवा में
इसके साथ ही 31 मार्च 2019 तक जिनके लिए परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया है, उनकी सेवा भी समाप्त होगी। हालांकि वैसे टीचर्स जो इग्नू द्वारा आयोजित DPE का दो वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, लेकिन 6 माह का ब्रिज कोर्स नहीं कर सके हैं, वे भी सेवा में बने रहेंगे लेकिन उन्हें विभाग द्वारा आयोजित 6 माह के ब्रिज कोर्स में उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। 6 माह के ब्रिज कोर्स नहीं करने वाले सेवामु’क्त शिक्षकों को अवसर मिलेगा। वे 6 माह के ब्रिज कोर्स पास कर लेने के बाद पुनर्नियुक्त होंगे। हालांकि उन्हें हटायी गई अवधि का वेतन नहीं मिलेगा।