झारखण्ड
जयंती पर याद किए गए स्वामी विवेकानंद, नरेंद्र मोदी विचार मंच के सह संयोजक मनोज कुमार सिंह ने बांटा कंबल

RANCHI : रांची के नामकुम में युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी. नरेंद्र मोदी विचार मंच ने विशेष पहल किया और स्वामी जी को याद कर उनके विचार और जिंदगी के यथार्थ को लोगों को बताया और समझाया. नरेंद्र मोदी विचार मंच के सह संयोजक मनोज सिंह ने युवाओं को संबोधित कर विवेकानंद की राह पर चलने के लिए जोश भरा और प्रेरित किया.
कंबल का हुआ वितरण
उन्होंने युवाओं और छात्रों को देशभक्ति और देशप्रेम का पाठ भी पढ़ाया. स्वामी जी की जयंती पर मनोज सिंह ने नायक टोली में कंबल भी बांटे. इस सर्द रात से लड़ने के लिए उन्होंने 50 कंबल दिया ताकि हाशिए पर जिंदगी बसर कर रहे लोगों की मुश्किलें कम हो.



इस अवसर पर अशोक नायक, विजय बहादुर सिंह, रामनंदन सिंह, यशोदा देवी, आशा देवी, साधु नायक सहित कई लोग उपस्थित थे।