Bihar : बिहार में भी जल्द होगा महाराष्ट्र वाला ‘खेला’, थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए

Bihar : बिहार (Bihar) के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Eductaion minister Prof. Chandrashekhar) द्वारा रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर दिए गये बयान के बाद सूबे का सियासी पारा तेजी से बदल गया है। इस मु’द्दे पर अब बिहार (Bihar) की राजनीति में घ’मासा’न देखने को मिल रहा है। इस बीच जेडीयू (Jdu) और आरजेडी (Rjd) नेताओं के बीच जु’बानी जं’ग भी तेज हो गई है। बात इतनी बढ़ गई है कि कहा जाने लगा है कि बिहार (Bihar) में भी महाराष्ट्र वाला सियासी ‘खेला’ जल्द ही होगा।
बिहार में भी होगा महाराष्ट्र वाला ‘खेला’
दरअसल, बिहार (Bihar) के अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह (Bjp MP Pradeep Singh) ने मौजूदा सियासत को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा कि बिहार (Bihar) में भले ही महागठबंधन बन गया है लेकिन उसके बनने से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (Jdu) के विधायक और सांसद ख’फा हैं। उन्होंने कहा कि जब से सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ये एलान किया है कि 2025 में महागठबंधन की अगुवाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) करेंगे, उसके बाद से ही जेडीयू नेताओं की बेचै’नी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें : उपेन्द्र कुशवाहा की राह नीतीश से होगी जुदा? बिहार में फिर होगा बड़ा ‘खेल’

बीजेपी सांसद का खुलकर दावा
बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह (BJP MP Pradeep Singh) ने ये भी दावा किया कि जेडीयू के कई विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि बस थोड़ा इंतजार कीजिए, बिहार (Bihar) में भी महाराष्ट्र वाला ‘खेला’ होने वाला है। ये बातें मैं सियासी बयानबाजी के तौर पर नहीं कह रहा हूं बल्कि पूरे भरोसे के साथ कह रहा हूं। फिलहाल मैं इसका खु’लासा नहीं करुंगा लेकिन वक्त आने दीजिए।
ये भी पढ़ें : Bihar Bjp : बिहार बीजेपी में जल्द होगा बड़ा बदलाव, मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष, इनका नाम सबसे आगे

गौरतलब है कि बिहार (Bihar) के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर दिए गये बयान पर घ’मासा’न जारी है। इस म’सले पर बीजेपी की तरफ से लगातार वा’र किया जा रहा है तो जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी दो टू’क कह दिया है कि उनकी पार्टी सभी धर्मग्रंथों का सम्मान करती है। वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा ने भी इस वि’वाद के बहाने आरजेडी पर प्र’हार किया है।
क्या है महाराष्ट्र का ‘खेल’?
विदित है कि जून 2022 में महाराष्ट्र में बड़ा फेरबदल हुआ था। बीजेपी ने शिवसेना के बा’गी नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के बाद शिवसेना में उद्धव ठाकरे की ताकत को कम करने की भरपूर कोशिश की, जिसके बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गि’र गई थी।