खेल

IND VS SRILANKA : तीसरे वन-डे में फिर बोला विराट कोहली का बल्ला, जड़ दिया करियर का 46वां शानदार शतक

IND VS SRILANKA : भारत और श्रीलंका (IND VS SRILANKA) के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे तीसरे वन-डे मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एकबार फिर धमाल मचाया है। श्रीलंका के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर का 46वां शतक ठोका और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड शतकों के करीब पहुंच गये हैं।

श्रीलंकाई गेंदबाजों की ली खबर

श्रीलंका के खिलाफ (IND VS SRILANKA) विराट कोहली (Virat Kohli) ने 85 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक शानदार छक्का ठोका। फिलहाल वे 107 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं। क्रीज पर उनका साथ केएल राहुल दे रहे हैं, वहीं, श्रेयस अय्यर ने 35 रनों की पारी खेली। इससे पहले शुभमन गिल ने भी श्रीलंकाई गेंदबाजों (IND VS SRILANKA) की खबर ली और शतक ठोका। टीम इंडिया का स्कोर इस वक्त 46.1 ओवर में तीन विकेट पर 342 रन हो गये हैं।

ये भी पढ़ें : IPL 2023 AUCTION : धोनी की जगह ये खिलाड़ी बनेगा चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान?

VIRAT KOHLI
विराट कोहली
शुभमन गिल और विराट कोहली

शुभमन गिल (Shubham Gill) ने 116 रनों की बेमिसाल पारी खेली। उन्होंने 97 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 116 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। इस मैच में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। इसके साथ ही उमरान मलिक की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button