बिहार

Nepal Plane Crash : नेपाल विमान हा’दसे में बिहार के युवक की मौ’त, इस जिले का था निवासी, स’दमे में परिवार

Nepal Plane Crash : पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा में हुए भी’षण विमान हा’दसे (Nepal Plane Crash) के बाद हा’हाका’र म’चा हुआ है। इस हा’दसे (Nepal Plane Crash) की आं’च बिहार तक पड़ी है। बिहार के रहने वाले एक शख्स की भी नेपाल में हुए विमान हा’दसे (Nepal Plane Crash) में मौ’त हो गई है, जिसके बाद पूरे घर में ची’ख-पु’कार मच गई है।

बिहार के एक शख्स की मौ’त

नेपाल के पोखरा में हुए विमान हा’दसे (Nepal Plane Crash) में बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी संजय जायसवाल की मौ’त हो गई है। वे 28 साल के थे। वे पिछले कुछ सालों से नेपाल की राजधानी काठमांडू में रहकर काम करते थे। घरवालों की माने तो रविवार की सुबह 10 बजे उनकी अपने पिता राम इकबाल चौधरी से बात हुई थी और उन्होंने बताया था कि वे अपनी बहन के घर पोखरा (Pokhra) अपने नवजात भांजे को देखने के लिए येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) की फ्लाइट से जा रहे हैं लेकिन थोड़ी ही देर बाद विमान क्रै’श (Nepal Plane Crash) होने की सूचना मिली, जिसके बाद पूरे परिवार का रो-रो’कर बु’रा हाल है।

ये भी पढ़ें : Bihar : बिहार में भी जल्द होगा महाराष्ट्र वाला ‘खेला’, थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए

नेपाल में प्लेन क्रै’श

गांव में प’सरा मा’तमी स’न्नाटा

पिता की माने तो वह उनके दो बेटों में बड़ा था। मृ’तक के घर में मां-पिता और एक छोटा भाई है। इस घ’टना के बाद पूरे गांव में भी मा’तमी स’न्ना’टा प’सरा हुआ है। घ’टना के बाद पिता अपने कुछ परिजनों के साथ पोखरा के लिए रवाना हो गये हैं। वहीं, रीगा विधायक मोती लाल प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधियों ने ग’हरी सं’वेदना प्रकट की है और पी’ड़ित परिवार को पर्याप्त मु’आवजा देने की मांग की है।

नेपाल के पोखरा में प्लेन क्रै’श

गौरतलब है कि नेपाल के लिए 15 जनवरी का दिन 89 साल बाद फिर का’ला साबित हुआ है। 15 जनवरी 2023 को येति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा हवाई अड्डे के पास दु’र्घटनाग्र’स्त हो गया। इस विमान में सवार सभी 72 यात्रियों के मौ’त की सूचना है। विमान में 5 भारतीय समेत कई विदेशी नागरिक भी सवार थे। बताया जा रहा है कि नेपाल के इतिहास में 30 साल बाद इतना बड़ा विमान हा’दसा हुआ है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button