Bjp Leader died : आक्रोश मार्च के दौरान बीजेपी नेता को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत, सदमे में भाजपा नेता

Bjp Leader died : बिहार के बक्सर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि चौसा थर्मल पावर प्लांट निर्माण (Thermal Power Plant Land Dispute) को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच वि’वाद के बाद माहौल बेहद ग’रमाया हुआ। इसी बीच सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी (Bjp Leader died) मूर्छित होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत (Bjp Leader died) हो गई।
बीजेपी नेता की मौ’त
आक्रोश मार्च के दौरान बीजेपी नेता की मौत (Bjp Leader died) की खबर के बाद सियासी गलियारे में सनसनी फैल गई है। डॉक्टरों की माने तो बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी की हार्ट अटैक से मौत ((Bjp Leader died)) हुई है। आक्रोश मार्च के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। फिलहाल कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि परशुराम चतुर्वेदी साल 2020 में बक्सर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें : बिहार में अ’टक गया गंगा विलास क्रूज, छोटे जहाज से नदी किनारे पहुंचे सैलानी, देखें PHOTOS


सदमे में बीजेपी नेता
विदित है कि बक्सर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और सांसद अश्विनी कुमार चौबे पर कथित हमले के विरोध में बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला था। बताया जा रहा है कि भगत सिंह पार्क पहुंचने के कुछ वक्त बाद ही बीजेपी नेता मूर्छित होकर गिर पड़े थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही भाजपा नेता सदमे में हैं।
ये भी पढ़ें : रामचरितमानस वि’वाद के बाद तेजस्वी के ते’वर स’ख्त, पार्टी को दिया क’ड़ा संदेश
गौरतलब है कि बिहार के बक्सर में करीब 10 हजार करोड़ की लागत से 1320 मेगावॉट का चौसा में थर्मल पावर प्लांट का निर्माण हो रहा है, जिसको लेकर किसानों और प्रशासन के बीच वि’वाद खड़ा हो गया था। किसान बगैर मु’आवजा फसल लगे खेतों में काम शुरू करने का वि’रो’ध कर रहे थे। इस दौरान किसानों ने पुलिस वैन में भी आ’ग ल’गा दी थी। ज’वाबी का’र्रवा’ई करते हुए पुलिस ने फा’यरिंग की थी, जिसके बाद हालात और भी अधिक त’नावपू’र्ण हो गये हैं।