खेल

Rishabh Pant : स’र्जरी के बाद ऋषभ पंत ने सबसे पहले इन्हें किया याद, कहा : हमेशा ऋणी रहूंगा आपका..

Rishabh Pant : टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। रुड़की जाने के दौरान हुए भी’षण रोड ए’क्सीडें’ट (Road Accident) के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहली बार ट्वीट किया है और अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ी बात कह दी है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक के बाद एक ता’बड़तो’ड़ ट्वीट किए हैं।

“रजत-निशु हमेशा ऋणी रहूंगा आपका”

भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहली मर्तबा सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है और अपने प्रशंसकों को बताया है कि मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben Hospital Mumbai) में उनकी स’र्जरी सफल रही है और वे भविष्य की चु’नौति’यों को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। अपने ट्वीट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने BCCI और प्रशंसकों के साथ-साथ सरकार को भी धन्यवाद दिया है और कहा है कि वे जल्द से जल्द मैदान पर फिर से वापसी करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant : टीम इंडिया को लगा त’गड़ा झ’टका, ऋषभ पंत को लेकर आयी नि’रा’शाजनक खबर

कार ए’क्सीडें’ट में बु’री तरह ज’ख्मी ऋषभ पंत

इसके साथ ही ऋषभ पंत ने लिखा है कि हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं लेकिन मुझे इन दो नायकों को स्वीकार करना चाहिए, जिन्होंने सड़क दु’र्घट’ना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अ’स्पताल पहुंच सकूं। रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद। मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा।

करियर को लेकर कही ये बात

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ट्वीट में लिखा है कि मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं और सबका आभारी हूं। मुझे आप सभी को बताते हुए ये खुशी हो रही है कि मेरी स’र्जरी सफल रही और रि’कवरी भी शुरू हो गयी है। आगे की चु’नौतियों के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। BCCI, जयशाह और सरकारी अथॉरिटी को शुक्रिया”।

इसके साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ये भी लिखा है कि अपने दिल की गहराइयों से मैं सभी फैंस, टीममेट्स, डॉक्टर और फिजियो को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को क्रिकेट फील्ड पर देखने के लिए लालायित हूं।

रि’कवरी में लगेगा लंबा वक्त

गौरतलब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रुड़की जाते वक्त भी’षण कार ए’क्सीडें’ट हुआ था,जिसमें उन्हें काफी गं’भीर चो’ट आयी थी। इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भ’र्ती कराया गया था। उसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एयरलि’फ्ट कर लाया गया था, जहां उनकी लिंगामेंट रीकंस्ट्रक्शन स’र्जरी हुई है।

ये भी पढ़ें : IPL 2023 AUCTION : धोनी की जगह ये खिलाड़ी बनेगा चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान?

बताया जा रहा है कि अब अगले 6 हफ्ते के अंदर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक और स’र्जरी होने की उम्मीद है। ऐसे में इस होनहार खिलाड़ी का आईपीएल के साथ-साथ एशिया कप और वन-डे वर्ल्ड कप में भी बाहर रहने की पूरी संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button