INDvsNZ : मैच से पहले RRR स्टार जूनियर NTR से मिलने पहुंची टीम इंडिया, ‘नाटू-नाटू’ पर की मस्ती, देखें PHOTOS

INDVsNZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज (INDVsNZ) से पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। बुधवार को हैदराबाद (Hyderabad one day) में खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के कई स्टार्स तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार और RRR मूवी के हीरो जूनियर NTR (Junior NTR) से मिलने पहुंचे और खूब मस्ती की। इस दौरान जमकर ‘नाटू-नाटू’ (Nattu-Nattu) हुआ।
इन खिलाड़ियों ने की मुलाकात
हैदराबाद (INDVsNZ) में जूनियर NTR से मिलने पहुंचे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर समेत कई स्टार प्लेयर थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज (INDVsNZ) से पहले मिलने पहुंचे खिलाड़ियों ने जूनियर NTR के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। नीचे फोटो देख सकते हैं :
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झ’टका, स्टार खिलाड़ी बाहर, इन्हें मिला मौका


‘नाटू-नाटू’ पर की म’स्ती
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज (IND vs SL) में धमाल मचाने और क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ (INDVsNZ) वन-डे सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए हैदराबाद पहुंची है। जूनियर NTR (Junior NTR) ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globe Awards) में अपनी फिल्म RRR की सफलता के बाद टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर्स की मेजबानी की। गौरतलब है कि RRR को ‘नाटू-नाटू’ गाने के लिए ‘बेस्ट गीत’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये संयोग की बात थी कि टीम इंडिया भी हैदराबाद में है। ऐसे में क्रिकेट और टॉलीवुड के लिए इससे अच्छा कॉम्बिनेशन और क्या हो सकता है।




इस मुलाकात के दौरान सूर्यकुमार यादव की पत्नी और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री भी मौके पर मौजूद थीं, जिन्हें जूनियर NTR ने खास गिफ्ट भी दिया।