Income Tax Raid : बिहार में इनकम टैक्स की ता’बड़तो’ड़ छा’पेमारी, इन दो जिलों में मारी रे’ड, मची स’नस’नी

Income Tax Raid : बिहार में एकबार फिर आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने शिकं’जा क’सा है और सूबे के दो जिलों में बड़ी छा’पेमारी की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Raid) ने दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले में रे’ड मा’री है, जिसके बाद पूरे इलाके में स’नस’नी फैल गई है।
दो जिलों में ता’बड़तो’ड़ छा’पेमा’री
आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने दरभंगा में मशहूर डॉ. मृदुल कुमार शुक्ल और उनकी पत्नी गुंजन शुक्ला के दो अस्पतालों और एक रिसॉर्ट पर छा’पा मा’रा (Income Tax Raid) है। वहीं, मुजफ्फरपुर के पास भगवानपुर में मौजूद साहू मिष्ठान भंडार में भी आयकर विभाग की छा’पेमा’री (Income Tax Raid) हुई है।
ये भी पढ़ें : नीतीश के काफिले के लिए रोकी गई ट्रेन, अश्विनी चौबे का बड़ा आ’रोप, CM ने ली चु’टकी

जानकारी के मुताबिक दरभंगा के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मृदुल कुमार शुक्ल के 4 ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने छा’पा मा’रा है। वहीं, 4 अलग-अलग टीम डॉ. शुक्ला के दिग्घी पोखर स्थित निजी नर्सिंग होम, रोड द मेडिसिटी, सोनकी स्थित दालान रिसॉर्ट और आईबी स्मृति सदन के सामने स्थित उनके आवास पर छा’पा मा’रा (Income Tax Raid) है।
पैतृक आवास पर भी छा’पा
बताया जा रहा है कि आईटी (Income Tax Raid) की ये का’र्रवाई करीब सुबह 7 बजे से जारी है। विभाग के अधिकारी कागजातों की छा’नबी’न कर रहे हैं। आईटी अधिकारियों ने चिकित्सक का मोबाइल अपने क’ब्जे में ले लिया है। वहीं, गेट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
इसके साथ ही मधुबनी के झंझारपुर स्थित डॉ. मृदुल शुक्ला के पैतृक आवास पर भी इनकम टैक्स (Income Tax Raid) ने रे’ड मा’री है। वहां भी सभी का मोबाइल अपने क’ब्जे में लेकर मुख्य गेट पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।