बिहार

Bihar Minister Alok Mehta : नीतीश के एक और मंत्री के बि’गड़े बोल, कहा : 10 प्रतिशत वाले अंग्रेजों के द’ला’ल

Bihar Minister Alok Mehta : बिहार की सियासत में वि’वादि’त बयानों का सिलसिला थ’मने का नाम नहीं ले रहा है। अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एक और मंत्री (Bihar Minister Alok Mehta) ने बेहद ही आ’पत्तिज’नक टि’प्पणी की है और वि’वाद को और सु’लगा’ते हुए ज’हर उ’गला है। नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल कृषि मंत्री और शिक्षा मंत्री के बाद अब भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता (Bihar Minister Alok Mehta) ने वि’वादि’त बयान दिया है और सियासत को और ग’रमा दिया है।

नीतीश के मंत्री ने उ’गला ज’हर

दरअसल, नीतीश सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता (Bihar Minister Alok Mehta) ने 10 फीसदी आ’रक्षण पाने वाले को ‘अंग्रेजों का द’ला’ल’ बताया है। भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता (Bihar Minister Alok Mehta) ने भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के सालपुर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही हैं।

ये भी पढ़ें : सुधाकर सिंह के खिलाफ बड़े ए’क्शन की तैयारी में RJD, JDU के स’ख्त ते’वर का दिखने लगा अ’सर

जनसभा को संबोधित करते आलोक मेहता

नीतीश के मंत्री आलोक मेहता (Bihar Minister Alok Mehta) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जगदेव बाबू ने द’लित, शो’षित, पि’छड़े और वं’चि’तों के उत्थान की ल’ड़ाई लगी, जिनकी हिस्सेदारी 90 प्रतिशत है। उन्हें समाज में कई सम्मान नहीं मिलता था लेकिन आज जो 10 फीसदी आ’रक्षण वाले हैं, उन्हें अंग्रेजों ने जाते वक्त सैकड़ों एकड़ भूमि देकर ज’मींदा’र बना दिया जबकि मेहनत-म’जदूरी करने वाले आजतक भू’मिही’न हैं।

“जमीन पाने के लिए 10 प्रतिशत वालों ने….”

नीतीश सरकार में मंत्री आलोक मेहता (Bihar Minister Alok Mehta) यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जिन्हें आज 10 प्रतिशत आ’रक्षण में गिना जाता है, वह पहले मंदिर में घंटी बजाते थे और ‘अंग्रेजों के द’लाल’ थे। इसके साथ ही आलोक मेहता (Bihar Minister Alok Mehta) ने कहा कि जमीन पाने के लिए पता नहीं 10 फीसदी वाले अंग्रेजों के सामने क्या-क्या रखे होंगे।

खुलेआम EWS आ’रक्षण के खि’लाफ बोले मंत्री

आलोक मेहता (Bihar Minister Alok Mehta) ने ये भी कहा कि ये जो 10 फीसदी वाले लोग है, उनके सामने जो आवाज बु’लं’द करता था, उनकी जु’बां बं’द कर दी जाती थी। आजादी के पहले अंग्रेज और आजादी के बाद “अंग्रेजों के इन द’ला’लों” ने हमारे बा’प-दादाओं का शो’ष’ण किया है।

गौरतलब है कि नीतीश सरकार में मंत्री आलोक मेहता (Bihar Minister Alok Mehta) का इशारा आर्थिक आधार पर मिलने वाले आ’रक्ष’ण (EWS) में शामिल लोगों के लिए था। बाद में उन्होंने खु’लेआम EWS आ’रक्ष’ण के खि’लाफ बोला। उन्होंने कहा कि 10 फीसदी आ’रक्ष’ण द’लित और शो’षित तबकों के लिए उचित नहीं है। भविष्य में ये आ’रक्ष’ण पर ख’तरा है।

ये भी पढ़ें : मुकेश सहनी की पार्टी में नीतीश की बड़ी सें’धमा’री, वीआईपी के कई बड़े नेता JDU में शामिल

कासिल में सभा को संबोधित करने के दौरान भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि जो 10 प्रतिशत लोग हैं, उन्हें ईडब्ल्यूएस कहा जाता है। यह द’लित, शो’षित, वंचितों के लिए उचित नहीं है। आने वाले समय में आ’रक्ष’ण पर ख’तरा है। जयदेव प्रसाद ने पहली बार बिना ब्राह्मणों के विवाह की बात कही थी। उन्हें ब्राह्मण से नहीं ब्राह्मणवाद से दूरी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button