Upendra Kushwaha : उपेन्द्र कुशवाहा के खु’लासे के बाद भाजपा का बड़ा बयान, कहा : देंगे प्रस्ताव तो….

Upendra Kushwaha : जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। दिल्ली से इलाज करा पटना लौटे उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने रविवार को बड़ा बयान दिया, जिसके बाद से ही बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयान और बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच बिहार भाजपा की तरफ से बड़ा बयान आया है।
कुशवाहा पर बीजेपी का बड़ा बयान
दरअसल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Prasad) ने कहा है कि अगर उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) बीजेपी में आने का प्रस्ताव देंगे तो इसका फैसला केन्द्रीय नेतृत्व करेगा। इसके साथ ही तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Prasad) ने जेडीयू को वनमैन शो करार दिया। तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Prasad) ने कहा कि जेडीयू में सिर्फ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की चलती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यश्र और प्रदेश अध्यक्ष का पद अप्रासंगिक है। जेडीयू (JDU) पूरी तरह से नेतृत्वविहीन हो गई है।
ये भी पढ़ें : नीतीश के एक और मंत्री के बि’गड़े बोल, कहा : 10 प्रतिशत वाले अंग्रेजों के द’ला’ल

“जेडीयू में मची है भ’गद’ड़”
तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Prasad) ने हमलावर रूख अपनाते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पार्टी की ऐसी हालत बना दी है कि भगदड़ मची है। उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को लेकर कहा कि वे पहले भी एनडीए सरकार में मंत्री रहे थे और अब वो क्या सोच रहे हैं, ये पता नहीं। अगर वो बीजेपी में आएंगे तो केन्द्रीय नेतृत्व विचार करेगी और पार्टी में उनका स्वागत करेगी।
दिल्ली से लौटते ही कुशवाहा ने फोड़ा था ‘ब’म’
विदित है कि दिल्ली से रविवार को पटना लौटे उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दो टूक अंदाज में कहा कि वो जेडीयू (JDU) में ही है लेकिन कमजोर हो रही पार्टी की उन्हें चिंता है। वहीं, बीजेपी नेताओं से मुलाकात के सवाल पर स्पष्ट कहा कि हमारी पार्टी में जितना बड़ा नेता, उसका बीजेपी से उतना ही अधिक संपर्क है। पूरी पार्टी ही दो-तीन बार बीजेपी के साथ आयी और गयी और अगर मैं आया-दया तो यह कोई बात हुई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी रणनीति है कि कमजोर हो रही जेडीयू को और मजबूत बनाएंगे।