खेल

Umran Malik : उमरान मलिक की गेंदबाजी पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उठाए सवाल, कहा : 160 पर गेंद फेंकना बड़ी बात नहीं, वो…

Umran Malik : भारतीय तेज गेंदबाजी की नयी सनसनी और जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umran Malik) पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सवाल खड़े किए हैं और उनकी फास्ट बॉलिंग को लेकर चुटकी ली है। भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार उमरान मलिक (Umran Malik) की तेज गेंदबाजी पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पेसर आकिब जावेद (Aquib Javed) ने तंज कसा है और कई सवाल भी खड़े किए हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उठाए स’वाल

पाकिस्तानी क्रिकेटर आकिब जावेद (Aquib Javed) ने उमरान मलिक (Umran Malik) की तुलना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Harish Rauf) से करते हुए कहा कि उमरान मलिक (Umran Malik) उतना फिट नहीं है, जितना हारिस रऊफ (Harish Rauf) है। अगर आप वन-डे में उनको देखें तो उनका (Umran Malik) पहला स्पेल 150 किमी प्रति घंटा पर आता है लेकिन दूसरे स्पेल में उमरान मलिक (Umran Malik) की स्पीड 138 किमी प्रति घंटे पर आ जाती है। मेरे लिए 160 किमी प्रति घंटा की स्पीड डालना बड़ी बात नही है लेकिन उस गति को बनाए रखना अहम है।

ये भी पढ़ें : Sarfaraz Khan : बड़े मियां के साथ छोटे मियां की धूम, सरफराज खान के छोटे भाई ने ठोका तिहरा शतक, टीम में होगी एंट्री!

उमरान मलिक और आकिब जावेद

हारिस रऊफ की तारीफ में गढ़े कसीदे

आकिब जावेद (Aquib Javed) ने ये भी कहा कि उमरान मलिक (Umran Malik) और हारिस रऊफ (Harish Rauf) के बीच उतना ही अंतर है, जितना विराट कोहली और दुनिया के बाकी बैट्समैन के बीच है। आकिब जावेद ने हारिस रऊफ (Harish Rauf) की जमकर तारीफ की और कहा कि हारिस रऊफ (Harish Rauf) की फिटनेस, डायट काफी स्ट्रिक्ट है। कोई भी उनके जैसा डायट फॉलो नहीं करता है।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की इस काबिलियत के मुरीद हुए संजय मांजरेकर, महेन्द्र सिंह धोनी से कर दी तुलना

हारिस रऊफ और उमरान मलिक

गौरतलब है कि जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल में तहलका मचाने के बाद टीम इंडिया में एंट्री पायी है। उनकी गेंदबाजी पर फैंस के साथ-साथ आलोचकों की निगाह बनी हुई है। फिलहाल उन्होंने टी-20 के साथ-साथ वन-डे में भी टीम में जगह बना ली है। वे मौजूदा भारत-न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज में भी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button