Pathaan Protest : बिहार में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर ब’वाल, इस सिनेमा हॉल में फा’ड़े गये पोस्टर

Pathaan Protest : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नयी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan Protest) को लेकर बिहार में भी ब’वाल शुरू हो गया है। भागलपुर (Bhagalpur) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म ‘पठान’ (Pathaan Protest) के खि’लाफ विरो’ध दर्ज कराया गया और पोस्टर फा’ड़े गये।
बिहार में ‘पठान’ का विरो’ध
बताया जा रहा है कि पठान (Pathaan Protest) फिल्म का पोस्टर ABVP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फा’ड़े हैं और विरो’ध द’र्ज कराया है। इसके साथ ही पिक्चर हॉल में पोस्टर (Pathaan Protest) लगाए जाने के बाद उसे ज’ला दिया गया। इस मौके पर वि’रोधियों का कहना था कि ‘पठान’ फिल्म (Pathaan Protest) जो रिलीज हो रही है, उसके विरो’ध में हमने दीपप्रभा सिनेमा हॉल से पोस्टर ह’टाया है। इस विरो’ध-प्र’दर्शन के जरिए हम ये संदेश देना चाह रहे हैं कि जो भी फिल्म सनातन संस्कृति के खि’लाफ होगी, उसे क’तई ब’र्दाश्त नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें : कौन है शाहरुख खान? पूछने वाले असम के CM को ‘पठान’ ने रात 2 बजे किया फोन, जानें क्या हुई बात

विदित है कि बिहार के साथ-साथ देश के कई राज्यों में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan Protest) का विरो’ध हो रहा है। इस फिल्म के गाने ‘बे’शर्म रंग’ को लेकर लोगों ने आ’पत्ति जतायी और विरो’ध किया। असम, बिहार और यूपी के साथ-साथ कई राज्यों में ‘पठान’ को लेकर प्र’दर्शन किए गये।