बिहार

Attack on Upendra Kushwaha : उपेन्द्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, कई लोग बुरी तरह जख्मी

Attack on Upendra Kushwaha : बिहार से बड़ी खबर आ रही है, जहां जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के काफिले पर ह’मला (Attack on Upendra Kushwaha) हुआ है। बताया जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ मीटिंग कर पटना लौट रहे थे, तभी जगदीशपुर (Jagdishpur) में नयका टोला मोड़ के पास उनके काफिले (Attack on Upendra Kushwaha) पर प’त्थर से ह’मला हुआ है। इसके साथ ही उन्हें का’ला झं’डा भी दिखाया गया है।

कुशवाहा के काफिले पर ह’मला

इस हमले में जेडीयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा बा’ल-बा’ल (Attack on Upendra Kushwaha) बच गये हैं। हालांकि रो’ड़ेबा’जी की वजह से गाड़ी जरूर क्ष’तिग्र’स्त (Attack on Upendra Kushwaha) हो गई है। कई लोगों के ज’ख्मी होने की बात बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने उनके काफिले पर ह’मला (Attack on Upendra Kushwaha) किया है, वे मौके से फरा’र हो गये हैं। इस ह’मले के बाद अब उपेन्द्र कुशवाहा कल प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और पूरे मा’मले को उजागर करेंगे।

ये भी पढ़ें : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, सरकार ने जनहित में लिया बड़ा फैसला

नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा

फिलहाल प’त्थरबा’जी की वजह से काफिले (Attack on Upendra Kushwaha) को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों के वाहन से उतरने के बाद मौके से प’त्थरबा’ज भा’ग खड़े हुए। उपेन्द्र कुशवाहा का कहना है कि वे इस घ’टना से है’रान हैं। फिलहाल उपेन्द्र कुशवाहा इस वक्त बिहार की राजनीति में सुर्खियों में बने हुए हैं।

सुर्खियों में हैं उपेन्द्र कुशवाहा

गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा ने जेडीयू पार्टी के खि’लाफ ही मो’र्चा खोल रखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और अपने नेता नीतीश कुमार को भी चु’नौती दे रखी है कि वे गाजर-मूली नहीं हैं, जिसे कोई उ’खाड़ फें’केगा। कुशवाहा बार-बार ये कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की राजद से दोस्ती के बाद जेडीयू कमजोर हो रही है। उनके बयानों से ख’फा जेडीयू के नेता कुशवाहा पर लगातार ह’मला कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button