Bihar Weather : बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में आज होगी बारिश, फिर गिरेगा पारा
Bihar Weather : बिहार में एकबार फिर मौसम का मिजाज (Bihar Weather) बदलने वाला है। मौसम विभाग (Bihar Weather) की माने तो बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

Bihar Weather : बिहार में एकबार फिर मौसम का मिजाज (Bihar Weather) बदलने वाला है। मौसम विभाग (Bihar Weather) की माने तो बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है, जिसके बाद से एकबार फिर कनकनी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग (Bihar Weather) के मुताबिक मंगलवार को बिहार के गोपालगंज (Gopalganj), पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान (Siwan) और सारण जिले के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिसके बाद लोगों को ठंड का अहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर सूबे में न्यूनतम तापमान में वृद्धि के आसार है। हालांकि इसके बाद अगले तीन दिनों तक 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : उपेन्द्र कुशवाहा ने फोड़ा सियासी ‘ब’म’, कहा : थमाया गया झुनझुना, समझाया हिस्सेदारी का मतलब

सबसे ठंडा शहर रहा गया
सोमवार को (Bihar Weather) राजधानी पटना (Patna) समेत प्रदेश के 23 जिलों के न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में इजाफा देखा गया है। गया 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं, पटना में दिन का टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किशनगंज में सबसे अधिक 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।