राष्ट्रीय

Budget 2023 : बजट पेश होने के बाद क्या हो सकता है सस्ता और क्या महंगा? 35 वस्तुओं की कीमतों में हो सकता है इजाफा

Budget 2023 : बजट सत्र (Budget 2023) की आज से शुरुआत हो गई। 1 फरवरी यानी बुधवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। इस दौरान सभी की निगाहें महंगाई कंट्रोल पर टिकी होंगी कि आखिर कौन सी वस्तु सस्ती और कौन सी महंगी हो रही है।

जानिए क्या होगा सस्ता-महंगा

विशेषज्ञों की माने तो बार बजट (Budget 2023) में आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) की मुहिम को मजबूत करने के लिए सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है। माना जा रहा है कि आयात किए जाने वाले कई तरह के सामानों पर कस्टम ड्यूटी (custom duty) बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। सरकार के इस फैसले (Budget 2023) से मेक इन इंडिया की मुहिम को बल मिलेगा और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगी।

ये भी पढ़ें : उपेन्द्र कुशवाहा ने फोड़ा सियासी ‘ब’म’, कहा : थमाया गया झुनझुना, समझाया हिस्सेदारी का मतलब

बजट 2023-24 पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

कस्टम ड्यटी बढ़ाने की तैयारी

मोदी सरकार की तरफ से (Budget 2023) 35 सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इनमें प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर, हाई एंड इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, प्लास्टिक के सामान, ज्वैलरी, हाई ग्लास पेपर और विटामिन जैसी वस्तुएं शामिल हैं। दरअसल, मोदी सरकार ने जिन सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की योजना बनायी है, उनकी लिस्ट कई मंत्रालयों से मिल गई है।

ये भी पढ़ें : Upendra Kushwaha : उपेन्द्र कुशवाहा ने खेला ‘अति पि’छड़ा कार्ड’, चल दिया बड़ा सियासी दांव

मोदी सरकार चालू खाते के घाटे को लेकर आयात को कम करने के प्रयास में जुटी है। दरअसल, सितंबर तिमाही में चालू खाते का घाटा 9 महीने के उच्चतम स्तर 4.4 फीसदी पर पहुंच गया था। अलग-अलग सेक्टर्स में ऐसी वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ायी जा सकती है, जो बेहद जरूरी सामानों की श्रेणी में नहीं आते हैं। इसके अलावा सरकार ने लो क्वालिटी प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट को घटाने के लिए कई मानक तय किए गये हैं। इनमें स्पोर्ट गुड्स से लेकर वुडन फर्नीचर और पोटेबल पानी की बोतलें शामिल हैं।

ये सामान हो सकते हैं सस्ते

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने रत्न और आभूषण सेक्टर के लिए सोना और कुछ दूसरे सामान पर आयात शुल्क घटाने का सुझाव दिया है। इससे देश से ज्वेलरी और दूसरी फिनिश प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद मिलेगी। पिछले साल बजट में मोदी सरकार (Modi Government) ने सोने पर आयात शुल्क को 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया था। केन्द्र सरकार ने एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टील और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन सेक्टर में कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया था। इस बार बजट में घरेलू ज्वेलरी इंडस्ट्री को मोदी सरकार कई मोर्चे पर राहत दे सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button