Jamshedpur flight start : जमशेदपुर को मिली बड़ी सौगात, अब नियमित विमान सेवा की हो गई शुरुआत
Jamshedpur flight start : झारखण्ड की लौहनगरी जमशेदपुर से आज कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए नियमित फ्लाइट की शुरुआत हो गई, जिससे लोगों में काफी खुशी है।

Jamshedpur flight start : झारखण्ड की लौहनगरी जमशेदपुर (Jamshedpur flight start) को बड़ी सौगात मिली है। मंगलवार को जमशेदपुर से नियमित विमान सेवा की शुरुआत हो गई। अब जमशेदपुर (Jamshedpur flight start) से यात्रियों को कोलकाता और भुवनेश्वर जाना आसान हो जाएगा।
लौहनगरी को मिला बड़ा तोहफा
नियमित विमान सेवा (Jamshedpur flight start) की शुरुआत आज केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), केन्द्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने किया। दरअसल, उड़ान योजना (Jamshedpur flight start) के तहत 9 सीटर शेषना विमान की पहली उड़ान की सभी सीटें फुल रहीं। वापसी में भी सीटें भरी हुई हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोनारी एयरपोर्ट (Sonari Airport) पर जमशेदपुर-कोलकाता उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये भी पढ़ें : उपेन्द्र कुशवाहा ने फोड़ा सियासी ‘ब’म’, कहा : थमाया गया झुनझुना, समझाया हिस्सेदारी का मतलब

सिंधिया ने दी शुभकामना
इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 8 साल पहले देश में मात्र 74 एयरपोर्ट हुए करते थे लेकिन नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद अब इसकी संख्या बढ़कर 147 हो गई है। सोनारी (Jamshedpur flight start) 147वां जबकि कर्नाटक का सिमोगा अगले महीने 148वां एयरपोर्ट बन जाएगा। उन्होंने विमान सेवा शुरू करने वाले इंडिया वन एयर के साथ-साथ यात्रियों को शुभकामनाएं दी।
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश के लिए नागरिक उड्डयन (Jamshedpur flight start) से संबंधित कुछ टेक्निकल सुविधाओं की मांग की, जिसपर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सकारात्मक रिस्पांस दिया और सहयोग का पूरा आश्वासन दिया। इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी और इंडिया वन एयर के डिप्टी CEO रिटायर विंग कमांडर प्रेम कुमार गर्ग सहित कई अधिकारी मौजूद थे।