खेल

Steve Smith : ..जब स्टीव स्मिथ के साथ विराट कोहली की हुई भि’ड़ंत, ‘ब्रे’नफेड’ को लेकर कोहली ने लगायी थी लताड़

Steve Smith : विश्व की दो धुरंधर टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया एकबार फिर टेस्ट क्रिकेट में टकराने को बेताब हैं। दोनों टीमें इस वक्त जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं।

Steve Smith : क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का सरताज बनने के लिए विश्व की दो धुरंधर टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) एक बार फिर टकराएंगी। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और विराट कोहली (Virat Kohli) की एकबार फिर जबरदस्त भि’ड़ंत होगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) के बीच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें जी-जान से जुट गयी हैं। खासकर कंगारु टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टीम इंडिया (Team India) के ब्रह्रास्त्र यानी स्पिन गेंदबाजी का तोड़ निकालने के लिए खास प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकि अश्विन और रविंद्र जडेजा का बहादुरी से मुकाबला कर सकें।

स्टीव स्मिथ और कोहली में दिखेगा मुकाबला

हालांकि भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) के बीच 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होने से पहले ही इस सीरीज को लेकर गरमाहट तेज हो गई है। खासकर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और विराट कोहली को लेकर क्योंकि ये दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमें (IND vs AUS ) इससे पहले भी 22 गज की पट्टी पर आक्रामक क्रिकेट खेलती रहीं हैं। याद कीजिए साल ऑस्ट्रेलिया टीम का साल 2017 का दौरा, जब दोनों टीमों के बीच बैट और बॉल के साथ-साथ खूब जुबानी जंग हुई थी। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और विराट कोहली (Virat Kohli) कई मर्तबा एक-दूसरे से भिड़ गये थे।

ये भी पढ़ें : Virat Kohli-Anushka Sharma : एकबार फिर धार्मिक यात्रा पर निकले कोहली-अनुष्का, जानिए क्या है खास मायने

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली

स्टीव स्मिथ-विराट कोहली में हुई थी भि’ड़ंत

साल 2017 के इस दौरे पर महत्वपूर्ण घटना हुई थी, जब बेंगलुरु में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में ‘ब्रेनफेड’ (Vrainfade) का पल आया था। दरअसल, इसी टेस्ट मैच में आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  ने ड्रेसिंग रूम में इशारा कर पूछा था कि DRS लेना चाहिए। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की इस करतूत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) खासे नाराज हो गये थे और उन्होंने तुरंत अंपायर की तरफ इशारा कर पूछा था कि क्या हो रहा है।

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने ईशान किशन को दी चेतावनी, कहा : सुधर जाओ वरना…..

स्टीव स्मिथ की अंपायर से शिकायत करते विराट कोहली

ब्रे’नफेड का आया था मामला

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  द्वारा की गई इस करतूत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)  खासे नाराज हुए थे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  से भिड़ गये थे। विराट कोहली कोहली (Virat Kohli)  ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के ‘ब्रेनफेड’ होने के दावों को भी खारिज कर दिया और एक बड़ा दावा किया कि यह पहली बार नहीं हुआ था, जब ऐसी घटना हुई थी और कहा था कि यह एक रेखा थी, जिसे किसी को भी पार नहीं करना चाहिए।

विराट कोहली की माने तो ये पहली मर्तबा ऐसा नहीं था। इसके पहले भी जब विराट कोहली  (Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे तो LBW को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  लगातार ड्रेसिंग रूम से इशारा कर पूछते थे। इस संबंध में विराट कोहली (Virat Kohli)  ने मैच रेफरी से भी कहा था कि वे पिछले तीन दिनों से ऐसा कर रहे हैं और इसे रोकना पड़ेगा।

स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी

गौरतलब ये घटना तब हुई थी, जब मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया चौथी पारी में 188 रनों का पीछा कर रहा था। 73 रन पर 3 विकेट गिर गये थे, तभी उमेश यादव ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को स्टंप के सामने फंसाकर आउट किया था, जिसके बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  ने DRS लेने के लिए ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा था। हालांकि बाद में ये टेस्ट मैच टीम इंडिया जीत गई थी। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  उच्च स्कोरर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button