राष्ट्रीय

Turkey Earthquake : फिर महसूस किए गये भूकं’प के तेज झ’टके, अबतक 4300 से अधिक लोगों की मौ’त

Turkey Earthquake : मंगलवार को तुर्की (Turkey Earthquake) में एकबार फिर भूकं'प के तेज झ'टके महसूस किए गये हैं। इसबार रिक्टर स्केल पर भूकं'प की तीव्रता 5.9 थी।

Turkey Earthquake : मंगलवार को तुर्की (Turkey Earthquake) में एकबार फिर भूकं’प के तेज झ’टके महसूस किए गये हैं। इसबार रिक्टर स्केल पर भूकं’प की तीव्रता 5.9 थी। इसके पहले सोमवार को तुर्की में भूकं’प के तीन झटके महसूस किए गये थे। ये चौथा झ’टका था।

बीते 24 घंटे में चौथा झ’टका

तुर्की (Turkey Earthquake) में पिछले 24 घंटे में अबतक 2900 लोगों की मौ’त हो चुकी है, वहीं तुर्की और सीरिया में अबतक 4360 लोगों ने अपनी जा’न गं’वायी है। तुर्की में 7 दिनों का राष्ट्रीय शो’क घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि भूकं’प की ग’हराई जमीन से 17.9 किमी अंदर थी। भूकं’प का केन्द्र गाजियांटेप के पास था, जो सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है।

ये भी पढ़ें : महज 80 रुपये के लिए BSF जवान ने दुकानदार को मा’री गो’ली, इलाके में मची स’नस’नी

TURKEY EARTHQUAKE

भूकं’प के बाद आयी त’बाही

बताया जा रहा है कि ये तुर्की में 100 साल में सबसे तीव्रता वाला भूकं’प (Turkey Earthquake) है। तुर्की और सीरिया में भूकं’प के बाद त’बाही जारी है। भूकं’प की वजह से कं’पन इतना तीव्र था कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की भांति जमीन पर धा’राशा’यी हो गईं। तुर्की गवर्नमेंट का कहना है कि अभी तक 5606 इमारतें गि’र चुकी है। यही मं’जर सीरिया में भी देखने को मिल रहा है।

TURKEY EARTHQUAKE 04
TURKEY EARTHQUAKE 04

खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू में परेशानी

तुर्की और सीरिया में आए भूकं’प (Turkey Earthquake) में जहां 4360 लोगों की मौ’त हुई है तो वहीं 15 हजार से अधिक लोग ज’ख्मी हैं। वहीं, ख’राब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑ’परेशन में काफी प’रेशानियां आ रही हैं। ख’राब मौसम की वजह से ही हेलीकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है, जिसके बाद तापमान में काफी गिरावट आयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button