Cold will return again in Bihar : बिहार में इस दिन से फिर लौटेगी ‘ठंड’, बढ़ेगी कनकनी, 3-5 डिग्री गिरेगा रात का पारा

Cold will return again in Bihar : बिहार में एकबार फिर ठंड की वापसी (Cold will return again in Bihar) होने वाली है। प्रदेशवासियों को फिर से कंपकपी का अहसास होगा और रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज (Cold will return again in Bihar) की जाएगी, जिसके बाद मौसम काफी सर्द हो जाएगा
बिहार में इस दिन से लौटेगी ठंड
मौसम विभाग की माने तो आगामी 12 फरवरी से बिहार में एकबार फिर से सर्दी (Cold will return again in Bihar) दस्तक देने वाली है। कोहरे के साथ रात का पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा, जिसके बाद कनकनी का अहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में दिखायी पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, जनहित में लिया बड़ा फैसला, शिक्षकों को बड़ा तोहफा

12-15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग की माने तो 11 फरवरी के बाद हवाएं 12 से 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार (Cold will return again in Bihar) से चलेगी। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार में प्रवेश करेगी, जिससे पूरे बिहार में कोहरे का प्रभाव रहेगा। साथ ही धूप में तीखापन कम होगा, जिसके बाद एकबार फिर से पारा 3 से 5 डिग्री तक गिरने के पूरे आसार हैं।

विदित है कि बिहार में बीते 20 दिनों से गर्मी और सर्दी (Cold will return again in Bihar) का प्रभाव साफ दिख रहा है। पछुआ हवाओं की रफ्तार सुस्त होने के साथ ही तेज धूप होने की वजह से दिन में गर्मी तो सुबह और शाम में मौसम सर्द हो जा रहा है। वहीं, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गुरुवार को हिमाचल, कश्मीर के गुलमर्ग और ऊपरी इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई है। उत्तराखंड में भी बर्फबारी हुई है।