Bihar New Governor : कौन हैं बिहार के नये राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, एक क्लिक में देखिए पूरा जीवन

Bihar New Governor : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिहार और झारखण्ड सहित 13 राज्यों के राज्यपालों को बदल दिया है। अब राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का नया राज्यपाल (Bihar New Governor) बनाया गया है। वहीं, सीपी राधाकृष्णन को झारखण्ड का गवर्नर नियुक्त किया गया है।
जानिए नये राज्यपाल का जीवन परिचय
राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Bihar New Governor) बिहार के 41वें गवर्नर होंगे । वे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की कतार में आते हैं। वे मूल रूप से गोवा के रहने वाले हैं। सन 1954 में जन्में राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर का सियासी सफर काफी शानदार रहा है। उन्हें काफी सूझबूझ वाला व्यक्ति करार दिया जाता रहा है। साल 2002 से लेकर साल 2007 तक गोवा में बीजेपी के विधायक रहे हैं। इसके साथ ही वे साल 2012 से लेकर 2015 तक गोवा विधानसभा के स्पीकर भी रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Governor Changed : बिहार-झारखण्ड सहित 13 राज्यों के बदले गये गवर्नर, देखें पूरी लिस्ट

बचपन से रहा है RSS से नाता
वे बचपन से ही RSS से जुड़े रहे हैं। साल 1989 में वे बीजेपी में शामिल हुए थे। गोवा विधानसभा को कागजमुक्त बनाने का श्रेय इन्हें ही जाता है। साल 2015-17 तक वे वन पर्यावरण राज्यमंत्री भी रहे हैं। इसके बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश का गवर्नर नियुक्त किया गया। अब उन्हें बिहार का नया राज्यपाल (Bihar New Governor) बनाया गया है। उन्होंने MES कॉलेज से पढ़ाई की है।


विदित है कि तमिलनाडु के वरिष्ठ बीजेपी नेता सीपी राधाकृष्णन को झारखण्ड का गवर्नर (Governor Changed) बनाया गया है। वहीं, अयोध्या के’स की सुनवाई करने और फैसला सुनाने वाली पीठ के हिस्सा रहे जज (रिटायर) अब्दुल नजीर को आंध्रप्रदेश का गवर्नर बनाया गया है। इसके साथ ही कई और राज्यों के गवर्नर बदले गये हैं।