खेल

ICC Women’s T20 World Cup : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी मात, जेमिमा-ऋचा की तूफानी पारी ने रच दिया इतिहास

ICC Women’s T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी-20 महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रच दिया है और धुर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) को 7 विकेट से धूल चटा दी है। इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।

पाकिस्तान के जबड़े से छीन ली जीत

केपटाउन में खेले गये इस मैच (ICC Women’s T20 World Cup) में पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो कुछ हद तक सही भी साबित हुआ क्योंकि पाकिस्तान ने तेज शुरुआत की। पाकिस्तान ने 20 ओवर में कुल 149 रन बना डाले। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बिसमाह मारुफ (Bismah Maroof) ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली, वहीं निचले क्रम में आकर आयशा नसीम (Ayesha Naseem) ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा बड़ा झ’टका, दूसरे टेस्ट से पहले बाहर हुआ ये धुरंधर खिलाड़ी

हवाई फा’यर करते ऋचा घोष
कट शॉट खेलती जेमिमा रोड्रिग्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
चौका मारने के बाद बल्लेबाज ऋचा घोष

जेमिमा-ऋचा ने कर दिया कमाल

वहीं, टीम इंडिया की तरफ (ICC Women’s T20 World Cup) से शेफाली वर्मा (Shafali Verma ) ने 33 रनों की पारी खेली। वहीं, स्मृति मंधाना की जगह ओपनिंग करने उतरी यश्तिका भाटिया (Yastika Bhatia ) ने 17 रनों की पारी खेली। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues ) ने प्रेशर सिचुएशन में आकर नाबाद 53 रनों की पारी खेली। वहीं, ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 20 बॉल पर 5 चौके की मदद से 31 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button