झारखण्ड

Jharkhand New Governor : कौन हैं झारखण्ड के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, एक क्लिक में जानिए पूरा जीवन

झारखण्ड के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं। वे तमिलनाडु बीजेपी के वरिष्ठ नेता है। अब उन्हें झारखण्ड के नये गवर्नरके तौर पर नियुक्त किया गया है।

Jharkhand New Governor : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के 13 राज्यों के गवर्नर को बदल दिया है। अब सीपी राधाकृष्णन को झारखण्ड का नया गवर्नर (Jharkhand New Governor) नियुक्त किया गया है। वहीं, बिहार में राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को नया राज्यपाल बनाया गया है।

जानिए सीपी राधाकृष्णन का पूरा जीवन

झारखण्ड के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं। वे तमिलनाडु बीजेपी के वरिष्ठ नेता है। अब उन्हें झारखण्ड के नये गवर्नर (Jharkhand New Governor) के तौर पर नियुक्त किया गया है। वे 16 साल की उम्र से ही 48 साल तक RSS और जनसंघ से सीधे संगठन से जुड़े रहे हैं। वे बीजेपी के वरिष्ठ और सम्मानित नेताओं में से एक हैं।

ये भी पढ़ें : कौन हैं बिहार के नये राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, एक क्लिक में देखिए पूरा जीवन

Jharkhand New Governor सीपी राधाकृष्णन

दो बार रह चुके हैं लोकसभा के सदस्य

सीपी राधाकृष्णन (Jharkhand New Governor) दो मर्तबा कोयम्बटूर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वे तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में वे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। वे सन 1998 और 1999 के आम चुनावों में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं लेकिन 2004, 2012 और 2019 वे लोकसभा चुनाव हार गये थे।

ये भी पढ़ें : बिहार-झारखण्ड सहित 13 राज्यों के बदले गये गवर्नर, देखें पूरी लिस्ट

हेमंत सोरेन, सीपी राधाकृष्णन और रमेश बैस

बना चुके हैं ये रिकॉर्ड

साल 2014 में सीपी राधाकृष्णन (Jharkhand New Governor) को कोयम्बटूर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया था और तमिलनाडु की दो बड़ी पार्टियों DMK और AIADMK के गठबंधन के बगौर ही 3,89,000 से अधिक मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जो तमिलों में सर्वाधिक था।

PM नरेन्द्र मोदी के साथ सीपी राधाकृष्णन

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उप-राज्यपाल राधाकृष्णन माथुर के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और बड़े पैमाने पर नये राज्यपालों की नियुक्ति (Governor Changed) को मंजूरी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button