खेल

MD. Shami IND vs AUS : मो. शमी का ईगो हुआ हर्ट, अक्षर पटेल की बोलती कर दी बंद

MD. Shami IND vs AUS : दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मो. शमी ने बड़ा बयान दिया है और अक्षर पटेल को कहा कि मेरा ई'गो ह'र्ट हो रहा था।

MD. Shami IND vs AUS : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2023 में 4 टेस्ट मैच खेले जाने है। नागपुर में खेले गये पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कंगारुओं को धूल चटाते हुए बड़ी जीत हासिल की है। दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मो. शमी (MD. Shami IND vs AUS) ने बड़ा बयान दे दिया है।

मो. शमी का ई’गो हुआ ह’र्ट

भारत के तेज गेंदबाज मो. शमी (MD. Shami IND vs AUS) ने नागपुर टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा ई’गो ह’र्ट हो रहा था। मो. शमी (MD. Shami IND vs AUS) ने ये बातें अक्षर पटेल (Axar Patel) के उस सवाल पर दिया है, जब नागपुर टेस्ट मैच में बैटिंग के दौरान के वाकये के बारे में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पूछा।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया को लगा बड़ा झ’टका, दूसरे टेस्ट से पहले बाहर हुआ ये धुरंधर खिलाड़ी

MD SHAMI
नागपुर टेस्ट में बल्लेबाजी करते मो. शमी
MD. Shami IND vs AUS
अक्षर पटेल से बात करते मो. शमी

“नहीं रखा जा रहा था धैर्य”..

दरअसल, टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल ने मो. शमी (MD. Shami IND vs AUS) से पूछा कि बल्लेबाजी के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था? अक्षर के इस सवाल पर मो. शमी ने कहा कि मुझे टीम मैनेजमेंट की तरफ से निर्देश मिला था कि जितनी देर हो सके, क्रीज पर मौजूद रहें और अक्षर पटेल का साथ दें।

BCCI का ट्वीट

अक्षर पटेल ने भी कहा कि मैं आपको लगातार दिमाग को ठंडा रखने की सलाह दे रहा था लेकिन जब भी मैं आपको (MD. Shami IND vs AUS) सलाह दे रहा था, तभी आप एक लंबा छक्का जड़ दे रहे थे। इसपर मो. शमी ने कहा कि मेरा ई’गो ह’र्ट हो रहा था, पेशेंस जवाब दे रहा था।

नागपुर टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम

मो. शमी (MD. Shami IND vs AUS) के इस जवाब पर अक्षर पटेल में अचरज में पड़ गये और मुस्कुराने लगे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया लगातार तैयारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button