Chetan Sharma sting Operation : चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के खोले कई रा’ज, भारतीय क्रिकेट में मचा ब’वाल
Chetan Sharma sting Operation : भारत के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के स्टिं'ग ऑ'परेशन के बाद भारतीय क्रिकेट में ब'वाल म'च गया है। इस मामले पर अब BCCI ने स'ख्त रू'ख अपनाया है।

Chetan Sharma sting Operation : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma sting Operation) ने टीम इंडिया को लेकर कई बड़े खु’लासे किए हैं, जिसे जानकर हर भारतीय फैंस हैरान रह जाएगा। पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने इंजेक्शन से लेकर विराट कोहली, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को लेकर कई स’नसनीखे’ज खु’लासे किए हैं।
चेतन शर्मा के खु’लासे के बाद म’चा ब’वाल
एक निजी चैनल के स्टिं’ग ऑ’परेशन (Chetan Sharma sting Operation) में भारत के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कई राज उ’गलते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेटर फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। बड़ी बात ये है कि ये इंजेक्शन डो’पिंग टे’स्ट में नहीं पकड़े जाते हैं। इस स्टिं’ग ऑ’परेशन के वीडियों में वे कई रा’ज खोलते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Shubman Gill-Sara Tendulkar : शुभमन गिल-सारा तेंदुलकर की पकड़ी गई चो’री!, रिलेशनशिप कंफर्म!, हो गया खुलासा

इस वीडियो में चेतन शर्मा ने खु’लासा (Chetan Sharma sting Operation) किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को टी-20 टीम से बाहर करने को लेकर आराम का बहाना बनाया जा रहा है। चेतन शर्मा के इन खु’लासों से भारतीय क्रिकेट की छवि धूमिल हो रही है। इंजेक्शन के सवाल पर चेतन शर्मा ने खु’लासा किया कि अगर खिलाड़ी 80 फीसदी भी फिट होते हैं तो भी खेलने को तैयार रहते हैं। वे इं’जेक्शन लेते हैं और खेलना शुरू कर देते हैं।
रोहित-कोहली की अ’नब’न पर खु’लासा
वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की अ’नब’न पर चेतन शर्मा (Chetan Sharma sting Operation) ने कहा कि इनदोनों के बीच कोई ल’ड़ाई नहीं है लेकिन दोनों का ई’गो क्लै’श करता है। दोनों बड़े फिल्म एक्टर्स की तरह हैं। जैसे अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र। पूर्व BCCI चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) और विराट कोहली (Virat Kohli) के रिलेशन पर चेतन शर्मा (Chetan Sharma sting Operation) ने बड़ी बात कही और कहा कि गांगुली (Sourav Ganguli) ने रोहित शर्मा का पक्ष नहीं लिया लेकिन उन्होंने विराट को कभी पसंद नहीं किया। इसे इस तरीके से रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Riyan Parag mimics MS Dhoni : रियान पराग ने विकेटकीपिंग करते महेन्द्र सिंह धोनी की उतारी नकल, देखें VIDEO

कोहली-गांगुली वि’वाद पर बोले चेतन शर्मा
चेतन शर्मा (Chetan Sharma sting Operation) यहीं नहीं रूकते हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को लगता है कि BCCI प्रेसिंडेंट (Sourav Ganguli) की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी लेकिन ऐसा नहीं है। विराट द्वारा कप्तानी छोड़ने की बात पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान 9 लौग थे, इस दौरान सौरव गांगुली ने उनसे कहा कि इस बारे में सोच लें लेकिन मुझे लगता है कि कोहली ने सुना नहीं।
इसके साथ ही चेतन शर्मा ने एक और खु’लासा (Chetan Sharma sting Operation) कि भारत और साउथ अफ्रीका की सीरीज से पहले प्रेस से मुखातिब होते हुए विराट कोहली ने कहा था कि कप्तानी छोड़ने की घोषणा से डेढ़ घंटे पहले उन्हें बताया गया था जबकि ये अनावश्यक था। वह सिर्फ और सिर्फ सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) पर प’लटवा’र करना चाहते थे।
ये भी पढ़ें : ICC Ranking : रोहित शर्मा के लड़ाकों ने रच दिया इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसतक पहुंच नहीं पायी वर्ल्ड की कोई भी टीम

इन खिलाड़ियों को टीम में दिया मौका
इसके साथ ही चेतन शर्मा ने ये भी दावा किया कि रोहित शर्मा से फोन पर उनकी आधे घंटे बात होती है। वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मेरे घर आता है। अभी थोड़े ही दिन पहले आया था और इसी सोफे पर लेटा था। उन्होंने ये भी दावा किया कि मैंने ही टीम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल जैसे 15 से 20 खिलाड़ियों को टीम में लाया।
फिलहाल मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के इन खु’लासों के बाद भारतीय क्रिकेट में ब’वाल म’च गया है। वहीं, BCCI पूरी तरह से ए’क्शन में आ गयी है। फिलहाल ये तय माना जा रहा है कि जांच के बाद चेतन शर्मा पर जरूर गा’ज गिर सकती है। गौरतलब है कि BCCI ने हाल ही में चेतन शर्मा को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया था। इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेल गये टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हटा दिया गया था लेकिन बाद में एकबार फिर से उन्हें चीफ सेलेक्टर बनाया गया है।

हालांकि इस बीच पता चला है कि BCCI इस मामले को लेकर काफी गं’भीर हो गया है क्योंकि सेलेक्टर्स कांट्रैक्ट से जुड़े होते हैं और उन्हें मीडिया से बात करने की मनाही होती है। कहा जा रहा है कि BCCI के सचिव जय शाह अब चेतन शर्मा के भविष्य पर फैसला लेंगे। हालांकि संभावना ये भी जतायी जा रही है कि चेतन शर्मा खुद ही चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ दें क्योंकि इन बातों के सार्वजनिक होने के बाद अब खिलाड़ियों को उनपर भरोसा करना काफी मुश्किल होगा।