KL Rahul : केएल राहुल को लगा बड़ा झ’टका, BCCI और चयनकर्ताओं ने उठाया स’ख्त कदम
KL Rahul : तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा हुई है लेकिन उससे पहले केएल राहुल को बड़ा झ'टका लगा है। BCCI और सेलेक्टर्स ने ये झ'टका दिया है।

KL Rahul : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि BCCI और चयनकर्ताओं ने केएल राहुल (KL Rahul) को बड़ा झटका दिया है और उनके खराब परफॉर्मेंस के बाद एक सख्त कदम उठा लिया है।
केएल राहुल को बड़ा झ’टका
दरअसल, रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की गई तो केएल राहुल (KL Rahul) तो टीम में शामिल हुए लेकिन उनसे उप-कप्तानी छीन ली गई। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये पहले दो टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) उपकप्तान थे लेकिन इसबार उनसे उपकप्तानी वापस ले ली गई है।
ये भी पढ़ें : Venkatesh Prasad : केएल राहुल को लेकर भि’ड़े वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा, जमकर हुई ती’खी ब’हस

क्रिकेट पंडित उठा रहे हैं स’वाल
गौरतलब है कि कर्नाटक का ये बल्लेबाज (KL Rahul) अपने खराब प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में है। केएल राहुल के लगातार सेलेक्शन के बाद अब टीम मैनेजमेंट और बोर्ड पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। क्रिकेट पंडित लगातार केएल राहुल (KL Rahul) की जगह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका देने की बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Team India for Australia Series : आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, इस धुरंधर खिलाड़ी की हुई वापसी


खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं केएल राहुल
गौरतलब है कि साल 2022 की शुरुआत से ही भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 6 टेस्ट मैच की 11 पारियों में सिर्फ 175 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनकी बैटिंग औसत 15.90 का रहा है और एक अर्धशतक है। केएल (KL Rahul) ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश में कप्तानी भी की थी लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। कुल मिलाकर 47 मैच खेलने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) के टेस्ट करियर में औसत 33.44 का है, जो उनकी प्रतिभा से मेल नहीं खाता है।