Sapna Choudhary : मुश्किल में मशहूर डांसर सपना चौधरी, गि’रफ्तारी की लटक रही त’लवार
Sapna Choudhary : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एकबार फिर मुश्किल में फं'सती हुई दिख रही है। अब उनपर गि'रफ्तारी की त'लवार लटकती हुई दिख रही है।

Sapna Choudhary : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एकबार फिर मुश्किल में फं’सती हुई दिख रही है। इस बार सपना चौधरी (Sapna Choudhary) फैमिली मैटर में घिर गई है। दरअसल, उनकी भाभी ने उनपर गं’भीर लगाए हैं, जिसके बाद उन्हें अब थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
मुश्किल में सपना चौधरी
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फैमिली पर उनकी भाभी ने द’हेज उ’त्पीड़न और मा’रपीट जैसे कई गं’भीर आ’रोप रगाए हैं। इस पूरे मा’मले में उनके भाई और मां के ऊपर मा’मला द’र्ज किया जा चुका है, जिसके बाद 18 फरवरी को वो पलवल के थाने में पेश हुईं। हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आए दिन किसी न किसी वि’वाद में फं’सती हुई दिखती हैं।
ये भी पढ़ें : Giorgia Andriani : अरबाज खान की गर्लफ्रेंड ने बिकनी पहन दिखाई हॉट अदा

कुछ दिन पहले ही भाभी ने पति करण, सास नीलम और ननद पर गं’भीर आ’रोप लगाए थे। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की भाभी का आ’रोप है कि उनसे द’हेज में क्रेटा कार की डिमांड की गई । इसके साथ ही सपना चौधरी की भाभी ने अपने पति पर यौ’न शो’ष’ण का भी आ’रोप लगाया है।
भाभी ने लगाए कई गं’भीर आ’रोप
थाने में शि’कायत द’र्ज कराते हुए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की भाभी ने कहा है कि साल 2018 में उनकी शादी नजफगढ़ के रहने वाले सपना चौधरी के भाई करण के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उन्हें द’हेज के लिए प्र’ताड़ित किया जाने लगा। उनके साथ कई मर्तबा मा’रपी’ट की गई लेकिन जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया तो बेटी के छूछक में क्रेटा कार की मांग की जाने लगी।
ये भी पढ़ें : Nirahua-Amrapali Dubey : फिर दिखेगा निरहुआ और आम्रपाली दुबे का जलवा

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ससुरालवालों ने क्रेटा की मांग की थी। पिता ने 3 लाख नकद, सोना-चांदी और कपड़े भी दिए लेकिन फिर भी ससुराल वालों की द’हेज की मांग पूरी नहीं हुई और फिर क्रेटा को लेकर प्र’ताड़ि’त करने लगे। इसके बाद उनके पति ने श’राब के न’शे में मा’रपी’ट की लिहाजा करीब 6 महीने पहले वे अपने पिता के घर पलवल आ गई।

पुलिस की जां’च जारी
फिलहाल इस पूरे मा’मले पर पुलिस का कहना है कि जां’च की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक पूरे मामले की गहराई से त’फ्तीश की जा रही है। आ’रोप तय हो जाने के बाद आ’रोपियों की गि’रफ्तारी की जाएगी।