Team India for Australia Series : आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, इस धुरंधर खिलाड़ी की हुई वापसी
Team India for Australia Series : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए फिर से टीम इंडिया का एलान हो गया है।

Team India for Australia Series : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए फिर से टीम इंडिया का एलान (Team India for Australia Series) हो गया है। दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का आखिरी दो टेस्ट के लिए घोषणा की गई है।
टीम इंडिया का एलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम (Team India for Australia Series) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि एकबार फिर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वापसी हुई है, जो रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए अपनी टीम सौराष्ट्र के साथ जुड़ गये थे। जयदेव उनादकट आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें : रियान पराग ने विकेटकीपिंग करते महेन्द्र सिंह धोनी की उतारी नकल, देखें VIDEO

आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट ।

केएल राहुल पर सस्पेंस खत्म
फिलहाल टीम से किसी को ड्रॉप नहीं किया गया है क्योंकि केएल राहुल पर बाहर किए जाने की त’लवार लटक रही थी लेकिन टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स (Team India for Australia Series) ने एकबार फिर उनपर भरोसा जताया है। विदित है कि टीम इंडिया अगला टेस्ट मैच यानी तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1-5 मार्च तक खेलेगी। इसके बाद चौथा और आखिरी टेस्ट मैच (Team India for Australia Series) 9-13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

वन-डे सीरीज के लिए एलान :
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट