Patna Violence : पटना के जेठुली में दूसरे दिन भी बवाल, आरोपी के घर और मैरिज हॉल फूंका, इलाके में तनाव
Patna Violence : बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा के जेठुली गांव में लगातार दूसरे दिन भी बवाल जारी है। दो लोगों की मौत के बाद सोमवार को भी जमकर हंगामा हो रहा है।

Patna Violence : बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा के जेठुली गांव (Patna Violence) में लगातार दूसरे दिन भी बवाल जारी है। दो लोगों की मौत के बाद सोमवार को भी जमकर हंगामा हो रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह-सवेरे ही मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में पीड़ित गुट ने आग लगा दी है।
फिर से बवाल शुरू
इसके साथ ही पूरे मामले की कवरेज में गये मीडियाकर्मियों पर भी हमला (Patna Violence) किया गया है। उनके कैमरे तोड़ दिए गये हैं। फिलहाल रविवार को शुरु हुए बवाल के बाद सोमवार को भी पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। हालांकि पुलिस बल मौके पर तैनात है और अधिकारियों की टीम कैंप कर रही है।
ये भी पढ़ें : 7th Pay Commission : केन्द्रीय कर्मचारियों की जल्द लगेगी लॉटरी, इस दिन मिलेगा बड़ा तोहफा!


ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि रविवार को जेठुली गांव में पार्किंग को लेकर विवाद (Patna Violence) हुआ था। बताया जा रहा है कि बच्चा राय और चंद्रिका राय के गुट में झड़प के बाद 50 राउंड फायरिंग की गई थी। इसी दौरान गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, तीन लोग बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले में अबतक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फिलहाल सोमवार को फिर से शुरू हुए बवाल के बाद अब फतुहा DSP भी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, भारी बवाल को देखते हुए पुलिस की और भी टीमों को बुलाया गया है।