राष्ट्रीय

World Hindi Conference : बिहार की बिटिया ने बढ़ाया मान, विदेश मंत्री की मौजूदगी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का किया संचालन

World Hindi Conference : बिहार की बेटी ने फिजी में आयोजित हुए विश्व हिंदी सम्मेलन का सफल मंच संचालन कर प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाया है।

World Hindi Conference : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन (World Hindi Conference) का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 17 फरवरी 2023 तक सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा विधि सरकार की मदद से फिजी में किया गया.

हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने पर जोर

मॉरीशस में आयोजित साल 2018 में 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन (World Hindi Conference) में इसके अगले संस्करण को फिजी में आयोजित करने की अपील की गई थी. इस विश्व हिंदी सम्मेलन (World Hindi Conference) का उद्घाटन देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया. इस दौरान एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने हिंदी भाषा की ग्राह्यता को और अधिक बढ़ाने के लिए लोगों से इसको अपनाने पर जोर दिया और हिंदी को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान दिलाने के लिए लोगों से आगे आने की अपील की.

ये भी पढ़ें : तुर्की जैसा आया भूकंप तो मिनटों में तबाह हो जाएगा भारत का ये शहर, जानिए क्यों

World-Hindi-Conference
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और फिजी के राष्ट्रपति

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फिजी के राष्ट्रपति Wiliame Katonivere की उपस्थिति में कार्यक्रम (World Hindi Conference) का उद्घाटन किया और साथ ही फिजी के लिए सुख और शांति की कामना की. प्रशांत महासागरीय देश फिजी में 15 से 17 फरवरी तक चले इस विश्व हिंदी सम्मेलन के आयोजन का संचालन गौरव हैदराबाद की धरती को प्राप्त हुआ.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और फिजी के राष्ट्रपति
विश्व हिंदी सम्मेलन में मंच संचालन करती बिहार की बेटी अनुराधा पाण्डेय

बिहार की बिटिया ने बढ़ाया मान

बिहार के बक्सर की बिटिया और DRDO की अधिकारी अनुराधा पाण्डेय (Anuradha Pandey) को इस सम्मेलन का संचालन करने की जिम्मेदारी मिली थी. अनुराधा पाण्डेय भारत सरकार के प्रतिनिधि मंडल में शामिल होकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य मंत्रियों के साथ फिजी पहुंची थी. कार्यक्रम को संचालित करते हुए और अनुराधा पाण्डेय ने सबसे पहले फिजी के प्रेसिडेंट Wiliame Katonivere और देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत दुनियाभर से आए मेहमानों का स्वागत किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button