राष्ट्रीय

Yogi On Umesh Pal Murder case : “माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा”, CM योगी-अखिलेश में हुई तीखी भिड़ंत

Yogi On Umesh Pal Murder case : प्रयागराज शूटआउट पर सीेएम योगी आदित्यनाथ ने असेंबली में दो टूक बोलते हुए कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा।

Yogi On Umesh Pal Murder case : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए शूटआउट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हुंकार (Yogi On Umesh Pal Murder case) भरते हुए कहा है कि वे माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder case) और उसके गनर के मर्डर के बाद योगी आदित्यनाथ ने सदन में विरोधियों को ललकारते हुए ये बातें कहीं।

“माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा”

यूपी विधानसभा में इस मामले (Yogi On Umesh Pal Murder case) पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही अतीक अहमद सांसद बना। जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया, वह सपा द्वारा पोषित माफिया है। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। हमने अतीक अहमद की कमर तोड़ने का काम किया है।

ये भी पढ़ें : किडनी ट्रांसप्लांट के बाद जमकर ग’रजे लालू प्रसाद, गुरु गोलवलकर का नाम लेकर BJP पर किया सीधा वा’र

सदन में बोलते सीएम योगी आदित्यनाथ

विरोधी दलों पर योगी का वार

योगी आदित्यनाथ (Yogi On Umesh Pal Murder case) ने सदन में विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों के सरपरस्त हैं। इनके रग-रग में क्राइम भरा हुआ है। पूरा राज्य इस बात को जानता है। उन्होंने अखिलेश यादव की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उस माफिया को आपने विधायक बनाया और फिर सांसद। ये चोरी और सीनाजोरी करने का काम कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया किसी भी पार्टी का हो, मेरी सरकार उसे पस्त करेगी और कमर तोड़ने का काम करेगी।

प्रयागराज में उमेश पाल का मर्डर
योगी आदित्यनाथ

माफियाओं की तोड़ेंगे कमर

भरे सदन में योगी आदित्यनाथ (Yogi On Umesh Pal Murder case) ने कहा कि जिन पेशेवर माफियों के सामने पहले की सत्ता नतमस्तक होती थी। आज पूरा प्रदेश जानता है कि उन माफियाओं के खिलाफ हमारी सरकार द्वारा ऐसी कार्रवाई की गई, जो नजीर बन गई। उन्हें सपा सरकार में संरक्षण मिलता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button