बिहार

IPS Vikas Vaibhav : नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, IPS विकास वैभव का हो गया ट्रांसफर

IPS Vikas Vaibhav : नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए IPS विकास वैभव का ट्रांसफर कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IPS Vikas Vaibhav : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि होमगार्ड DG शोभा अहोटकर से वि’वाद के बाद IG विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस पूरे मामले के बाद अब नीतीश सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।

IPS विकास वैभव का ट्रांसफर

नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए IPS विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) का तबादला कर दिया है और उन्हें पटना पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है। शोभा अहोतकर से वि’वाद के बाद अब विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) को गृह रक्षा वाहिनी के पुलिस महानिरीक्षक सह अपर महासमादेष्टा के पद से हटा दिया गया है। विकास वैभव का तबादला पुलिस मुख्यालय किया गया है।

ये भी पढ़ें : Bihar Cabinet Expansion : बिहार में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, इन्हें बनाया जाएगा मंत्री!

अधिसूचना जारी
IPS विकास वैभव

इनका भी किया गया तबादला

गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के प्रशासनिक गलियारे में शोभा अहोतकर और विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) के बीच हुए वि’वाद की जबरदस्त चर्चा थी। इस वि’वाद की ग’रमाह’ट सरकार तक भी पहुंच गई थी। इसके बाद IPS विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) ने डीजी शोभा अहोतकर से जा’न को ख’तरा बताते हुए हटाने की मांग की थी। इसके बाद गृह विभाग ने उन्हें होमगार्ड आईजी के पद से हटा दिया है। वहीं, डीजी से प’रेशा’न DIG विनोद कुमार का भी तबादला किया गया है। अब पटना पुलिस मुख्यालय में उनका ट्रांसफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : नीतीश को सताने लगा अब इस नेता के पाला बदलने का डर, कुशवाहा के बाद छोड़ सकते हैं साथ!

IPS VIKAS VAIBHAV
IPS विकास वैभव और शोभा अहोतकर
IPS विकास वैभव का ट्रांसफर

गौरतलब है कि DG शोभा अहोतकर से IG विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) का विवाद इतना बढ़ गया था कि ये कड़क ऑफिसर पद छोड़ने जैसे फैसले के बारे में भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इशारा किए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button