Gamla Chor Arrest : G-20 सम्मेलन का गमला चुराने वाला गिरफ्तार, लग्जरी कार से चुराए थे फ्लॉवर पॉट
Gamla Chor Arrest : G-20 सम्मेलन में इस्तेमाल में लाए जाने वाले गमलों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Gamla Chor Arrest : G-20 सम्मेलन में इस्तेमाल में लाए जाने वाले गमलों की चोरी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि बड़ी बात ये है कि लग्जरी कार से आकर इन गमलों की चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार (Gamla Chor Arrest) कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से लाखों की कीमती कार के साथ-साथ चोरी के गमले भी बरामद कर लिए हैं।
कीमती कार से गमलों की चोरी
G-20 सम्मेलन की तैयारी के लिए रोड पर रखे गमले चुराने (Gamla Chor Arrest) के मामले में पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम मनमोहन है और वह गुरुग्राम का रहने वाला है। जिस कीमती गाड़ी से गमले चुराए गये थे, उसकी नंबर प्लेट हरियाणा के हिसार की है। कार आरोपी मनमोहन की पत्नी के नाम पर है। फिलहाल इस पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बिहार में होगी बंपर बहाली, शिक्षा-स्वास्थ्य-पुलिस में होगी नौकरी की भरमार, जानिए और क्या होगा विकास

इस इलाके की है घटना
गमला चोरी की ये घटना (Gamla Chor Arrest) गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर इलाके की है। फिलहाल शुरुआती जांच में ये बात सामने आयी है कि मनमोहन और उसका एक दोस्त दिल्ली से गुरुग्राम लौट रहे थे, तभी दोनों ने सड़क किनारे रखे खूबसूरत गमलों को देखकर गाड़ी रोकी और गमले चोरी कर मौके से फरार हो गये। हालांकि उनकी इस करतूत को कोई शख्स रिकॉर्ड कर रहा था।


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बाद में ये वीडियो (Gamla Chor Arrest) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दो लोग गमला चुराते हुए दिख रहे थे। बताया जा रहा है कि इन फूलों के गमलों को सड़क की सजावट के लिए रखा गया था। G-20 मीट को लेकर शहर भर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण के तहत ये गमले रखे गये थे। गमला चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्विटर पर भी #gamlachor ट्रेंड करने लगा था।