Irani Cup : इस धमाकेदार खिलाड़ी की जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री, ताबड़तोड़ शतक ठोक मचा दिया कोहराम
Irani Cup : ग्वालियर में खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी (Irani Cup) के मैच के पहले दिन दो खिलाड़ियों ने धमाकेदार शतक ठोककर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है।

Irani Cup : ग्वालियर में खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी (Irani Cup) के मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक दी। इस धमाकेदार शतक के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए टीम इंडिया का दरवाजा भी खटखटा दिया है।
यशस्वी जायसवाल की कमाल की बल्लेबाजी
ईरानी कप (Irani Cup) में मध्यप्रदेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए शेष भारत एकादश की तरफ से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने नाबाद 110 रनों की बेमिसाल पारी खेली है। फिलहाल वे क्रीज पर हैं और 164 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के लगाकर 110 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्रीज पर उनका साथ बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन दे रहे हैं, जो नाबाद 116 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह को लेकर आयी सबसे निराशाजनक खबर


अभिमन्यु ईश्वरन ने मचाया धमाल
इस मैच (Irani Cup) में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने भी 169 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 116 रन बना लिए हैं। हालांकि इससे पहले शेष भारत एकादश के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रेस्ट ऑफ इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान मयंक अग्रवाल मात्र 2 रन बनाकर तेज गेंदबाज आवेश खान के शिकार हो गये।


हालांकि बाद में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और शतक लगाते हुए अपनी टीम को 1 विकेट के नुकसान पर 239 रन तक पहुंचा दिया है।