Rishabh Pant Recovery : बड़ी सर्जरी के बाद ऋषभ पंत ऐसे कर रहे हैं टाइमपास, फैंस से सवाल पूछ बयां किया दर्द
Rishabh Pant Recovery : ऋषभ पंत अब बड़ी सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हालांकि वे कैसे टाइमपास कर रहे हैं, इसका इशारा भी किया है।

Rishabh Pant Recovery : टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Recovery) अब बड़ी सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हालांकि बड़ा सवाल ये है कि रिकवरी के इस लंबे और बड़े गैप के दौरान अपना टाइम कैसे पास कर रहे हैं। इस सिलसिले में ऋषभ पंत ने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया है।
ऋषभ पंत ऐसे कर रहे हैं टाइमपास
दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant Recovery) अब मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई बड़ी सर्जरी के बाद घर पर आराम कर रहे हैं। इस दौरान वे अपनी रिकवरी पर खासा ध्यान दे रहे हैं। ऋषभ पंत ने एक फोटो शेयर कर इसतरफ इशारा भी कर दिया है और पूछा ये कौन है। उन्होंने इशारों ही इशारों में बताया है कि वे कैसे टाइमपास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant : टीम इंडिया को लगा त’गड़ा झ’टका, ऋषभ पंत को लेकर आयी नि’रा’शाजनक खबर

छत पर खेलते हैं ये गेम
ऋषभ पंत (Rishabh Pant Recovery) ने फैंस को जवाब देते हुए कहा है कि वे इनदिनों शतरंज खेलकर अपना टाइमपास कर रहे हैं। गौरतलब है कि ऋषभ पंत इनदिनों सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी होने के बाद रिकवरी मोड में हैं। ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे छत पर शतरंज खेल रहे हैं और खाली वक्त में टाइमपास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : सर्जरी के बाद ऋषभ पंत ने सबसे पहले इन्हें किया याद, कहा : हमेशा ऋणी रहूंगा आपका..

सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे जख्मी
गौरतलब है कि दिल्ली से देहरादून जाते वक्त रूड़की के पास ऋषभ पंत (Rishabh Pant Recovery) की कार का बड़ा एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे। इसके बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से एयरलिफ्ट कर बाद में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर उनकी मेजर सर्जरी हुई है। फिलहाल वे रिकवर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : इस धमाकेदार खिलाड़ी की जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री, ताबड़तोड़ शतक ठोक मचा दिया कोहराम

बड़ी बात ये है कि हादसे के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant Recovery) लंबे अंतराल के लिए क्रिकेट मैदान से दूर हो गये हैं। वे अब IPL के साथ-साथ आगामी वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे।